scorecardresearch
 

Wayanad Landlslide: मलबे के भीतर हफ्ते से लेकर महीनेभर भी जिंदा सकते हैं लोग, पहले भी मिले ऐसे मामले, चाहिए कैसे हालात?

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के चार दिन बाद भी रेस्क्यू अभियान जारी है. इस बीच शुक्रवार को कई लोगों को सही-सलामत निकाल लिया गया. तीन सौ से ज्यादा मौतों के बीच ये एक उम्मीद जगाने वाली घटना है. हो सकता है कि मलबे में अब भी कुछ लोग जिंदा बचे हों. ऐसा पहले भी हो चुका है, जब ऐसे हादसों में लोग हफ्तों जीवित रहे.

Advertisement
X
वायनाड में भूस्खलन के बाद से बचाव कार्य चल रहा है. (Photo- PTI)
वायनाड में भूस्खलन के बाद से बचाव कार्य चल रहा है. (Photo- PTI)

वायनाड में 30 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड में भारी तबाही मची. हजारों लोग राहत शिविरों में है, जबकि सैकड़ों जानें जा चुकीं. इस बीच बचाव दल लगातार काम में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को ही चार लोग पूरे चार दिनों बाद मलबे से जिंदा बाहर आए. पुराने मामलों के आधार पर माना जा रहा है कि मिट्टी-पत्थर के भारी ढेर के नीचे भी सामान्य सेहत वाला इंसान लगभग 5 दिनों तक जिंदा रह सकता है. वहीं कई मामलों में दो से तीन हफ्ते तक सर्वाइवल भी हो सकता है.

Advertisement

हैती का ये शख्स महीनेभर रहा जीवित 

12 जनवरी 2010 को हैती में आए विनाशकारी भूकंप ने हजारों जानें ले लीं, जबकि लाखों लोग बेघर हो गए. इसी भूकंप में इवान्स मॉन्जिकनेक नाम का शख्स मलबे के नीचे से पूरे 27 दिनों बाद जिंदा लौट आया. इस बीच वो जमीन में कहीं रिस रहा नाली का पानी पीता रहा, लेकिन खाने को कुछ नहीं मिल सका. लगभग महीनेभर मलबे के भीतर दबे रहकर भी जिंदा रहे इवान्स पर कई सारी डॉक्युमेंट्रीज भी बनीं. युवक ने माना कि परिवार की याद और उन्हें देख सकने की इच्छा ने ही उसे जिंदा रखा. 

सिओल का युवक कार्डबोर्ड खाकर रहा जिंदा

साल 1955 में दक्षिण कोरिया से भी ऐसा ही मामला आया. 29 जून को वहां की राजधानी सिओल के मुख्य बाजार पर बना पांच-मंजिला डिपार्टमेंट स्टोर एकाएक गिर पड़ा. हादसे में 500 लोग मारे गए, और 900 से ज्यादा घायल हुए. रेस्क्यू टीम तेजी से लोगों को निकालने का काम करने लगी. हालांकि मलबा बेहद खतरनाक स्थिति में था और थोड़ी भी तेज हरकत से भरभराकर गिरने लगता था.

Advertisement

wayanad landslide rescue operation ongoing rahul gandhi visited kerala - rep picture- Unsplash

संभलकर काम करती रेस्क्यू टीम ने सैकड़ों लोगों को 2 दिन के भीतर जिंदा निकाल लिया. इसके बाद भी मलबे में खोजबीन चलती रही. मशीनों को संकेत मिल रहा था कि भीतर कोई जीवित है. 15 दिन बाद एक युवक गिरी हुई इमारत के भीतर से निकाला जा सका. 22 साल का ये युवक चोई मुयंग सुक कंक्रीट की दो परतों के बीच दबा हुआ था.

शरीर में बनाए रखी मूवमेंट 

बाहर निकलने के बाद उसने बताया कि लगभग दो हफ्ते तक वो मलबे के भीतर जिंदा कैसे रह सका. चोई के मुताबिक जब बिल्डिंग गिरी, वो भीतर शॉपिंग करने आया हुआ था. किसी चीज से जोर से गिरने के बाद वो बेहोश हो गया और जब होश में आया तो घुप अंधेरा था.

कंक्रीट से बुझाता रहा प्यास

चोई के पास बस इतनी ही जगह थी कि वो एक से दूसरी बार करवट ले सके. वो कभी पीठ, कभी पेट के बल लेटा रहता. बीच-बीच में अपने पैर-हाथ की अंगुलियां हिलाता और पलकें झपकाता ताकि मूवमेंट बना रहे. पूरे 15 दिनों तक उसे खाना-पानी नहीं मिला. प्यास लगने पर वो कंक्रीट को चाट लेता और भूख लगने पर पास पड़े कार्डबोर्ड को कुतरता रहता.

wayanad landslide rescue operation ongoing rahul gandhi visited kerala rep picture- Unsplash

दो हफ्तों बाद ये महिला मिली जिंदा

बांग्लादेश के ढाका में भी कमजोर इमारत के गिरने पर मलबे के नीचे दबी एक महिला रेशमा 17 दिनों बाद जीवित निकाली गई. वो लगातार बांग्ला में 'मुझे बचा लो; बुदबुदा रही थी. ये उदाहरण अपवाद हो सकते हैं, लेकिन माना जाता है कि कोई भी एडल्ट लगभग हफ्तेभर तक बिना खाए-पिए जिंदा रह सकता है. यही वजह है कि प्राकृतिक आपदा आने पर यूनाइटेड नेशन्स 5 से 7 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने की बात कहता है. ये वो पीरियड है, जिसमें भूकंप या बाढ़ के बाद मची तबाही में स्थिरता आ चुकी होती है.

Advertisement

क्या है सबसे जरूरी? 

सर्वाइवल इस बात पर निर्भर करता है कि जब भूकंप या भूस्खलन हुआ तो उसके भीतर हम कैसी स्थिति में हैं. अगर बाहरी दुनिया से हवा-पानी का संपर्क बना हुआ है तो जीने के चांसेज बढ़ जाते हैं. लेकिन अगर भीतर फंसा आदमी ज्यादा जख्मी हो तो बहुत आशंका है कि हवा-पानी यहां तक कि खाने को थोड़ी-बहुत चीजें होने पर भी वो जिंदा न रह सके.

क्या होता है मलबे के भीतर

बंद जगह पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर खतरनाक तरीके से बढ़ जाता है. इससे इतनी गर्मी पैदा होती है कि अगर कोई एकदम बंद जगह पर फंसे तो चाहे उसके पास लाख खाना-पानी हो, जल्दी रेस्क्यू न हुआ, तो मौत का डर रहता है. अक्सर सर्च टीमें मलबे के भीतर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर चेक करती रहती हैं ताकि तय किया जा सके कि किस हिस्से पर कितना ध्यान देना चाहिए. 

wayanad landslide rescue operation ongoing rahul gandhi visited kerala picture- AP

मलबे के नीचे दबा इंसान कितने दिन जिंदा रह सकेगा, ये इस बात पर भी निर्भर है कि मलबा आखिर किस चीज का है. मिट्टी-पत्थर के ढेर के नीचे जिंदा रहने की संभावना ज्यादा रहती है, वहीं कूड़े के ढेर के नीचे दबना बेहद खतरनाक हो सकता है, जो जीवट वाले इंसान की भी जान ले ले. 

Advertisement

कूड़े का ढेर सबसे ज्यादा मुश्किल देता है

मलबे के भीतर सर्वाइवल बढ़ना-घटना इसपर भी टिका रहता है कि मलबा आखिर किस चीज का है. जैसे कूड़े के मलबे के नीचे दबने पर जिंदा रहने की संभावना बहुत कम रहती है. इसकी वजह सिर्फ दबा होना नहीं है, बल्कि कूड़े से जहरीली गैसों का निकलना है. कचरे में कई किस्म की चीजें होती हैं. इसमें प्लास्टिक भी होगा, दवाएं-खतरनाक केमिकल भी, और खाना भी. ये सब मिलकर बैक्टीरियल ब्रेक-आउट पैदा करते हैं, जिससे जहरीली गैसें बनाती हैं. ये अपने-आप में रिस्क है. 

बन रही इमारत में पेंट जैसी चीजें भी हवा में ऑक्सीजन घटा देती हैं. यानी अंडर-कंस्ट्रक्शन इमारत में भी सर्वाइवर घट जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement