scorecardresearch
 

हनीमूनर्स की जन्नत मालदीव में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक, गिनीज बुक में भी आ चुका है नाम

जिस देश में लाखों जोड़े अपना हनीमून मनाने जाते हैं, उसी मालदीव में दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक होते आए हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने साल 2022 में इस मुल्क का नाम सबसे ज्यादा डिवोर्स रेट के लिए शामिल किया था. इसके मुताबिक, मालदीव में हर हजार में करीब 11 जोड़ों का तलाक हो जाता है. अमेरिका भी इसमें काफी पीछे है.

Advertisement
X
मालदीव में तलाक की दर सबसे ज्यादा रहती आई है. (Photo- Unsplash)
मालदीव में तलाक की दर सबसे ज्यादा रहती आई है. (Photo- Unsplash)

यूनाइटेड नेशन्स के मुताबिक मालदीव में 30 साल की होने के पहले ज्यादातर महिलाएं तलाक से गुजर चुकी होती हैं. इसी डेटा की वजह से ये द्वीप समूह गिनीज बुक में भी शामिल हो गया. वैसे हनीमूनर्स की जन्नत कहलाते मालदीव में ऐसा आज से नहीं, कई दशकों से चला आ रहा है. साल 2000 में यहां लगभग 4 हजार शादियों पर 2 हजार डिवोर्स हुए थे.

Advertisement

द्वीप पर शादियां करना आसान!

मोरक्को में जन्मे घुमक्कड़ इब्न-बतूता दुनिया की सैर करते हुए साल 1343 में मालदीव भी पहुंचे. वहां घूमते हुए उन्होंने एक यात्रा संस्मरण लिखा, जिसे नाम दिया- रिह्ला. इसमें कई दूसरे देशों के साथ मालदीव का भी जिक्र था. इसी में इस मोरक्कन यात्री ने लिखा कि कुछ महीने द्वीप पर बिताने के दौरान उसने 6 बार शादियां कीं और तलाक दिए.

शादी को माना टेंपररी बंदोबस्त

वे लिखते हैं कि ऐसे द्वीपों पर शादियां करना आसान है. द्वीप छोटे होते हैं और मेल-मुलाकात होती रहती है. यहां की औरतें काफी आकर्षक हैं. और सबसे अजीब बात है कि यहां के मछुआरे महीनों के लिए समुद्र यात्रा पर निकल जाते हैं. कई बार वे दूसरे द्वीप पर सैटल हो जाते हैं. ऐसे में जाने से पहले वे बीवी को तलाक दे देते हैं ताकि वो भी अपनी जिंदगी जिए. ये एक तरह की टेंपररी व्यवस्था है. लोग शादी करते हैं और यात्रा पर जाते हुए शादी तोड़ देते हैं.

Advertisement

why maldives has highest divorce rate in world maldives controversy over lakshadweep photo Getty Images

क्या कहता है आंकड़ा

ये तो हुई 14वीं सदी की बात, लेकिन मालदीव में आज भी हालात वही हैं. इस छोटे से द्वीप देश में तलाक की दर सबसे ज्यादा है. गिनीज 2022 का ही डेटा लें तो मालदीव में हर 1000 शादियों पर 10.97 तलाक होते हैं. दूसरे नंबर पर बेलारूस हैं, जहां तलाक की दर मालदीव से आधी से भी कम 4.63 है. इसके बाद प्रति हजार पर 4.34 तलाक के साथ अमेरिका है. सेंसस डेटा ये भी कहता है कि 1977 में 30 की उम्र की ज्यादातर महिलाएं 3 बार तलाक से गुजर चुकी थीं.

क्या है तलाक की वजह

इसकी वजह की पड़ताल की गई और सोशल साइंटिस्ट्स ने पाया कि एक नहीं, तलाक की दर के पीछे कई कारण हैं. मालदीव नेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च में इसपर एक रिसर्च भी छपी. जुलाई 2022 में आए शोध में माना गया कि पेरेंट्स के तलाक का असर आने वाली पीढ़ियों पर दिख रहा है. साल  2000 में इस देश में  3,829 शादियों पर 1,928 तलाक हुए. 

why maldives has highest divorce rate in world maldives controversy over lakshadweep photo Pixabay

क्या समुद्री यात्रा की वजह से हो रहा ऐसा

गेल डिजिटल स्कॉलर लैब में छपे क्रॉनिकल 'वर्ल्डमार्क एनसाइक्लोपीडिया ऑफ रिलीजियस प्रैक्टिसेज' में लेखक आइजैक हैनरी विक्टर ने कहा कि बाकी इस्लाम-बहुल देशों की तुलना में मालदीव में तलाक की दर ज्यादा है क्योंकि यहां के लोग समुद्री यात्रा ज्यादा करते हैं.

Advertisement

इब्न बतूता की तरह ही इसमें भी वही कारण दिया गया. यात्रा पर जाते हुए लोग नहीं जानते कि वे कब लौटेंगे. या लौटने पर उसी साथी के साथ रह सकेंगे. ऐसे में डिवोर्स दिए जाने लगे. यही वजह है कि साठ-सत्तर के दशक में जब बाकी दुनिया तलाक को हौवा मानती थी, ये द्वीप इसमें आगे निकल चुका था. 

शरिया कानून भी हो सकता है कारण!

तलाक की ऊंची दर के चलते गिनीज बुक तक में शामिल हो चुके मालदीव पर हालांकि ऐसी कोई स्पेसिफिक स्टडी नहीं मिलती, जो बता सके कि इस खास वजह से यहां तलाक होते हैं. ज्यादातर जगहों पर जिक्र है कि चूंकि यहां पर इस्लामिक सिद्धांत और शरिया कानून लागू है तो पुरुषों के लिए तलाक देना उतना मुश्किल नहीं.

बीते सालों में सरकार ने तलाक दर को नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके तहत उन पतियों को भारी जुर्माना देना होता है, जो कोर्ट जाए बगैर पत्नी से अलग हो जाते हैं. 

why maldives has highest divorce rate in world maldives controversy over lakshadweep photo Getty Images

शादी में नहीं करते बड़ा खर्च 

भारत या दूसरे देशों की इसपर वहां के लोग भारी-भरकम खर्च नहीं करते, बल्कि पति अपनी पत्नी को एक छोटी-सी रकम देने का वादा करता है. इसके बाद चाय पार्टी होती है, जिसमें करीबी लोग ही शामिल होते हैं. स्थानीय लोग ही ऐसी पॉकेट-फ्रैंडली शादियां करते हैं. ये अलग बात है कि मालदीव में ट्रैवल कंपनियां भारी पैकेज के साथ शादियां करवाती हैं.

Advertisement

इन अरब देशों में तलाक बढ़ रहा
 

इजीप्टियन कैबिनेट के इंफॉर्मेशन एंड डिसीजन सपोर्ट सेंटर ने कुवैत, इजीप्ट, कतर के अलावा कई इस्लामिक देशों पर हुए सर्वे में हैरान करने वाला ट्रेंड देखा. इसके मुताबिक कुवैत में लगभग 48% शादियां तलाक पर खत्म होती हैं. इजीप्ट में ये आंकड़ा 40% है तो कतर और जॉर्डन में लगभग 37%. यूएई और लेबनान भी इस लिस्ट में हैं. सपोर्ट सेंटर ने माना कि पहले पुरुष ही तलाक के लिए आगे आया करते, लेकिन अब महिलाएं भी तलाक की मांग करने लगी हैं. यही नंबर, बढ़ते डिवोर्स रेट में रिफ्लेक्ट हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement