scorecardresearch
 

5 सबसे रईसों ने हर घंटे की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानें- कैसे बढ़ी अमीर और गरीब के बीच की खाई?

अमेरिकी संस्था ऑक्सफैम ने असमानता पर नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति 2020 के बाद से 114 फीसदी बढ़ गई है. जबकि, इसके उलट पांच अरब लोग और गरीब हुए हैं.

Advertisement
X
पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति 2020 से अब तक 114 फीसदी बढ़ गई है.
पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति 2020 से अब तक 114 फीसदी बढ़ गई है.

साल 2020 से लेकर 2023 तक दुनियाभर ने काफी कुछ देखा. इसी दौरान कोविड जैसी महामारी भी आई. रूस और यूक्रेन में जंग भी शुरू हो गई. फिर इजरायल और हमास के बीच भी युद्ध शुरू हो गया. ऐसी ही कई घटनाएं हुईं, जिसने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाला. करोड़ों लोगों की नौकरियां गईं. करोड़ों परिवारों की बचत खत्म हो गई. नतीजा ये हुआ कि गरीब और गरीब होते चले गए, लेकिन इसके उलट कुछ ऐसे लोग भी जिनकी संपत्ति बेतहाशा बढ़ी.

Advertisement

अमेरिकी संस्था ऑक्सफैम इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि साल 2020 से लेकर अब तक पांच अरबपतियों की संपत्ति 114 फीसदी बढ़ी है. इन्होंने हर घंटे 1.4 करोड़ डॉलर यानी 116 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसके उलट गरीब और गरीब हुए हैं. इतने ही सालों में पांच अरब लोग गरीब भी हुए हैं. 

इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर अमीरों की संपत्ति इसी तरह बढ़ती गई, तो अगले 10 साल में दुनिया को पहला खरबपति मिल जाएगा. इसके साथ ही जिस रफ्तार से गरीबी बढ़ रही है, उसे खत्म होने में 230 साल का वक्त लगेगा.

ऑक्सफैम की ये रिपोर्ट अमीर और गरीबी के बीच बढ़ती खाई के बारे में बताती है. ऑक्सफैम हर साल 'असमानता' पर ये रिपोर्ट जारी करती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कॉर्पोरेट के कारण ये असमानता बढ़ रही है. कामगारों को दबाया जा रहा है, अमीरों को टैक्स में छूट दी जा रही है और प्राइवेटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Advertisement

कितनी बढ़ी संपत्ति?

रिपोर्ट के मुताबिक, पांच अमीर व्यक्तियों के पास साल 2020 में 405 अरब डॉलर (करीब 34 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति थी, जो अब बढ़कर 869 अरब डॉलर (करीब 72 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया गया है कि अमीर मुल्कों में महज 21 फीसदी आबादी रहती है, लेकिन यहां के लोगों का दुनिया की 69 फीसदी संपत्ति पर मालिकाना हक है. 

सबसे अमीर 1 फीसदी लोगों के पास दुनिया की 43 फीसदी संपत्ति है. इनके पास मिडिल ईस्ट में 48 फीसदी, एशिया में 50 फीसदी और यूरोप में 47 फीसदी संपत्ति है.

किसकी कितनी संपत्ति बढ़ी?

फोर्ब्स के मुताबिक, इस समय टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस समय उनकी नेटवर्थ 230 अरब डॉलर के आसपास है. जबकि, 2020 में उनके पास 25 अरब डॉलर से भी कम की नेटवर्थ थी.

दूसरे नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. 2020 में उनकी नेटवर्थ 76 अरब डॉलर थी, जो अब बढ़कर 182 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है.

तीसरे पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं, जिनके पास इस समय 177 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. जबकि, 2020 में उनके पास 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ थी.

सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के फाउंडर और सीटीओ लैरी एलिसन की नेटवर्थ भी कई गुना बढ़ी है. 2020 में उनकी नेटवर्थ 59 अरब डॉलर थी, जो अब बढ़कर 135 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है.

Advertisement

वहीं, फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ 2020 में 55 अरब डॉलर से भी कम थी, लेकिन अब उनके पास 132 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है.

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि पांच सबसे अमीर व्यक्ति हर दिन अगर 10 लाख डॉलर भी खर्च करें तो उनकी संपत्ति खत्म होने में 476 साल लग जाएंगे.

अमीर कैसे अमीर, गरीब कैसे और गरीब बनता है?

ऑक्सफैम की रिपोर्ट बताती है कि दुनिया की 148 बड़े कॉर्पोरेट ने एक साल में 1.8 ट्रिलियन डॉलर (करीब 150 लाख करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाया है. ये मुनाफा इन कॉर्पोरेट ने जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच कमाया था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से 96 कॉर्पोरेट ऐसे थे, जिन्होंने अपने हर 100 डॉलर के मुनाफे में से 82 डॉलर अमीर शेयरहोल्डर्स को दे दिया.

जबकि, दुनिया में ज्यादातर लोग असुरक्षित और अनिश्चित नौकरियों में ज्यादा और कठिन काम कर रहे हैं. 80 करोड़ से ज्यादा कामगारों को मिलने वाली दिहाड़ी भी महंगाई के बावजूद बढ़ी नहीं है. इस हिसाब से बीते दो साल में 80 करोड़ कामगारों को लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर (124 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा है. 

इतना ही नहीं, दुनियाभर में कॉर्पोरेट टैक्स भी कम हो गया है. 1980 के दशक में जहां दुनियाभर में औसतन 27 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स लगता था, वो अब घटकर 17 फीसदी के आसपास हो गया है. लेकिन, इसके बावजूद अमीर टैक्स चुकाने में बचते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement