scorecardresearch
 
Advertisement

About us

आजतक फैक्ट चेक, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड लिमिटेड का हिस्सा है. फैक्ट चेक सेक्शन आजतक वेबसाइट का हिस्सा है. लेकिन इस सेक्शन का प्रबंधन अलग और स्वतंत्र तरीके से इंडिया टुडे-आजतक की संपादकीय टीम द्वारा किया जाता है.

आजतक फैक्ट चेक टीम:

Balkrishna

बालकृष्ण इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट चेक टीम के इंचार्ज हैं.

बतौर ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट उन्हें तकरीबन 22 साल का अनुभव है और पिछले 18 साल से वह इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े हुए हैं. उन्होंने लंबे समय तक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कवर किया है और इंडिया टुडे ग्रुप के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए संसद से रिपोर्टिंग की है. राजनैतिक खबरों के रोचक कवरेज के लिए उन्हें खास तौर पर जाना जाता है. बालकृष्ण ने अंतरराष्ट्रीय मामलों, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और पर्यावरण जैसे विविध विषयों को कवर किया है और इस सिलसिले में देश-विदेश की कई यात्राएं की हैं.

उन्होंने अनेक राष्ट्रीय और विधानसभा चुनावों को कवर किया है. जापान में आयोजित जी-8 समिट से लेकर छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाकों में विधानसभा चुनावों को कवर करने तक का उन्हें अनुभव है. वह उत्तर प्रदेश में इंडिया टुडे ग्रुप के ब्यूरो प्रमुख भी रह चुके हैं. इंटरनेट टूल्स का इस्तेमाल करके खोजी पत्रकारिता उनकी पहली पसंद है और वो चीजों को बारीकी से परखने में भरोसा करते हैं. काम के अलावा उनकी दिलचस्पी संगीत, फोटोग्राफी और यात्राएं करने में है.

Jyoti Dwivedi

 

ज्योति द्विवेदी इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट चेक टीम में सीनियर स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वह पिछले एक दशक से प्रिंट, वेब और रेडियो जैसे माध्यमों में सक्रिय रही हैं. फैक्ट चेकिंग में आने से पहले उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों और सिनेमा जैसे विषयों पर कई सालों तक रिपोर्टिंग की है. इसके साथ ही, वह कई स्टिंग ऑप्रेशंस को भी अंजाम दे चुकी हैं जिनके बाद प्रशासन ने कारवाई की. इंडिया टुडे से पहले वह हिन्दुस्तान टाइम्स डिजिटल स्ट्रीम्स, दैनिक जागरण, द टाइम्स ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया रेडियो जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हैं. काम के अलावा वह भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी खास रुचि रखती हैं.

 

Arjun Deodia

अर्जुन डियोडिया इंडिया टुडे समूह की फैक्ट चेक टीम में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट के तौर पर काम करते हैं. उन्हें फैक्ट चेकिंग का पांच साल से ज्यादा का अनुभव है. वह एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और डिजिटल इन्वेस्टिगेशन में इस्तेमाल होने वाली सर्च टेक्निक्स में उन्हें सबसे ज्यादा रूचि है.

 

 

Vikas Bhadouria

विकास भदौरिया इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट चेक टीम में संवाददाता हैं. वो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में फैक्ट चेक की स्टोरी करते हैं. लॉ की पढ़ाई के बाद पत्रकारिता को उन्होंने बतौर पेशा चुना. इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ने से पहले वह न्यूज़क्लिक, लाइव लॉ और इंडिया लीगल के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने कानून, राजनीति, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और जन आंदोलनों जैसे विषयों को कवर किया है. स्विमिंग, साइक्लिंग और टेक पॉलिसी में उनकी खासी रुचि है.

 

Satyam Tiwari

सत्यम् तिवारी इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट चेक टीम में रिपोर्टर हैं. वह पत्रकारिता में स्नातक हैं और उन्हें राजनीति, सामाजिक मुद्दों, कला-संस्कृति, मनोरंजन, खेल जैसे विषयों पर रिपोर्टिंग का पांच सालों का अनुभव है. हिन्दी, उर्दू और पंजाबी साहित्य में उनकी खासी रुचि है. हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा वो पंजाबी और भोजपुरी भी बोलते-समझते हैं.  इंडिया टुडे से पहले वो न्यूजक्लिक के साथ काम कर चुके हैं.

 

 

Sanjana Saxena

संजना सक्सेना आजतक फैक्ट चेक टीम में रिपोर्टर हैं. वो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में फैक्ट चेक स्टोरीज लिखती हैं. साल 2022 में वो बतौर ट्रेनी रिपोर्टर फैक्ट चेक टीम में शामिल हुई थीं. वो इंडिया टुडे फैक्ट चेक के व्हाट्सऐप चैनल और सोशल मीडिया पेज पर भी काम करती हैं.

 

 

Riddhish Dutta

ऋद्धीश दत्ता इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट चेक टीम में रिपोर्टर हैं. हिंदी के अलावा वो अंग्रेजी और बांग्ला में भी स्टोरी करते हैं. देश और पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ-साथ वो स्पोर्ट्स और संगीत में भी रुचि रखते हैं. ऋद्धीश कोलकाता के रहने वाले हैं और उन्हें डिजिटल मीडिया में काम करने का कई सालों का अनुभव है. इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ने से पहले वो टीवी9 बांग्ला में काम कर चुके हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement