1. किसी ख़बर को फैक्ट चेक के लिए चुनना
किसी भी तरह का राजनीतिक या परिस्थितिजन्य भेदभाव न करते हुए हम किसी ख़बर को फैक्ट चेक के लिए चुनने में पूरी तरह से निष्पक्ष रहते हैं. फैक्ट चेक प्रक्रिया शुरू करने के लिए किसी दावे के चयन में हमारा पहला कदम अपने दर्शकों से मिले अनुरोध को देखना होता है. हम संभावित संदिग्ध सूचनाओं, दुष्प्रचार, संदिग्ध वायरल पोस्ट और गलत सूचनाओं, जैसे किसी सार्वजनिक हस्ती के विवादास्पद बयान आदि, के लिए लगातार मेनस्ट्रीम और सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं. इस तरह के दावे हमारे पास ट्वीट्स या किसी नेता के विवादित भाषण, उकसाने वाले हैशटैग, वायरल वीडियो, मीम्स, फेसबुक पेज और वॉट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के द्वारा पहुंच सकते हैं. फैक्ट चेक के लिए एक अलग तरह का मापदंड यह है कि ऐसा टॉपिक वायरल होना चाहिए. किसी भी समय क्या व्यापक तौर पर शेयर किया जा रहा है, इस पर नजर रखने के लिए हम क्राउडटैंगल और गूगल जैसे इंटरनेट टूल का गहनता से इस्तेमाल करते हैं. किसी तरह के विवाद या सामाजिक संघर्ष शुरू करने के इरादे से अफवाह फैलाने और सार्वजनिक बहस को बढ़ावा देने जैसे प्रयास भी हमारे लिए फैक्ट चेक प्रक्रिया शुरू करने का प्रेरक हो सकते हैं.
2. रिसर्च और जांच
एक बार जब फैक्ट चेक के लिए सामग्री तय हो जाती है, तो इस पर एक संपादकीय मीटिंग में चर्चा की जाती है. अगले चरण में उस सामग्री की समझ को स्थापित किया जाता है और यह देखा जाता है कि वास्तव में क्या कहा या पोस्ट किया गया है. इस राय पर पहुंचने के लिए काफी सतर्कता बरती जाती है कि उक्त दावे को फैक्ट चेक के तहत रखा जाए या नहीं. हम विचारों को या विचार के रूप में पेश करने की कोशिश किए जा रहे संदिग्ध दावे को फैक्ट चेक के लिए नहीं लेते. यह स्थापित करने के बाद कि वास्तव में दावा है क्या, हम सीधे संबंधित व्यक्ति या संस्था से संपर्क करते हैं और उनके दावे के समर्थन में प्रमाण मांगते हैं. हम सबसे पहले हर संभव तरीके से दावेदार की प्रतिक्रिया लेते हैं.
इसके बाद हमारा जोर यह जांचने पर होता है कि स्रोत कितना विश्वसनीय और भरोसेमंद है. हम दावों और डेटा के स्रोत सामग्री के लिए सरकारी वेबसाइट्स, प्रतिष्ठित जर्नल, प्रख्यात संगठनों, पत्रिकाओं, अखबारों या कंपनियों के प्रकाशनों पर ही भरोसा करते हैं. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले संभावित स्रोतों तक पहुंचने के लिए हम परंपरागत तरीकों के अलावा वायरल तस्वीरों या वीडियो के मूल स्रोत की पुष्टि के लिए कई इंटरनेट टूल का इस्तेमाल करते हैं. विषय के जानकारों, आधिकारिक व्यक्तियों या पुलिस से संपर्क करना और उनकी राय जानना भी हमारे फैक्ट चेक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण तत्व है.
3. मौके पर जाकर क्रॉस वेरिफिकेशन
टीवी टुडे नेटवर्क के पास देश में सबसे बड़ा नेशनल रिपोर्टिंग संसाधन है. जैसे और जब भी कोई जरूरत होती है, हम देश भर में और विदेश में फैले अपने रिपोर्टर्स और स्ट्रिंगर्स के व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. प्रमाणिकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हम किसी भी ऐसे रिपोर्टर को क्रॉस-वेरिफिकेशन या पुष्टि की जिम्मेदारी नहीं सौंपते जिसने उसी विषय पर अपनी ख़बर फाइल की हो या वह उस सूचना का प्राथमिक स्रोत है जिसकी हम जांच कर रहे हैं. जहां तक संभव होता है हम अपनी ख़बरों में हाइपरलिंक उपलब्ध करते हैं, जिससे सूचना और साक्ष्य के स्रोत तक पहुंच कर निष्कर्ष निकाला जा सके. इससे पाठक खुद ही इसकी प्रमाणिकता का पता लगा सकता है.
4. ख़बर तैयार करना और उसकी समीक्षा
हम सत्यापित तथ्यों को गहन, प्रासंगिक दृष्टिकोण के साथ ही सरल, सटीक और पारदर्शी तरीके से पेश करते हैं. हम ऐसी ख़बरें पेश करते हैं जिनमें पर्याप्त विवरण तो हों, लेकिन उन्हें पढ़ना और समझना आसान हो, उनमें एक स्पष्ट पदचिह्न हो कि हम निष्कर्षों पर किस तरह से पहुंचे हैं. फैक्ट चेक के पोस्ट में विषय के मामले में उसके स्वर और अभिप्राय पर पर्याप्त ध्यान दिया जाता है ताकि उसकी तटस्टथता पर जोर दिया जा सके. हम किसी तरह की संपादकीय टिप्पणी से बचते हैं और अपने को उस खास तथ्य तक ही सीमित रखते हैं, जिसकी हम जांच कर रहे हैं. इसके बाद ख़बर को छापने से पहले एक कॉपी एडिटर के द्वारा एक बार फिर से उसकी जांच की जाती है.
5. प्रकाशन और फीडबैक
फैक्ट चेक की ख़बर के प्रकाशन के बाद हम अपने पाठकों-दर्शकों द्वारा स्टोरी पर या सोशल मीडिया के द्वारा की गई टिप्पणियों के रूप में मिले फीडबैक पर गहरी नजर रखते हैं.
यदि हमारी किसी गलती के बारे में ध्यान आकर्षित किया जाता है, तो हम इसकी गहनता से जांच करते हैं और जरूरी हो तो तत्काल अपनी सुस्थापित संशोधन नीति के द्वारा ख़बर में अपडेट या संशोधन करते हैं.