scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: स्टार चिह्न वाले 500 रुपये के नोट नकली नहीं हैं, झूठा है ये वायरल दावा

500 रुपये से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें 500 के नोट की एक फोटो है, जिसके सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिह्न (*) बना हुआ है. इन नोटों को फर्जी बताया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
स्टार चिन्ह (*) वाले 500 रुपए के नोट नकली हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
स्टार चिन्ह (*) वाले 500 रुपए के नोट नकली नहीं हैं. ऐसे नोटों को आरबीआई ने 2016 में जारी किया था.

“अगर आपके पास स्टार चिह्न (*) वाला 500 रुपये का नोट है तो ये फर्जी है." सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. पोस्ट में 500 रुपये के नोट की एक फोटो है, जिसके सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिह्न (*) बना हुआ है. 

Advertisement


इस फोटो को शेयर करने वाले लोग लिख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिनों से स्टार चिह्न वाले 500 रुपये के नकली नोट बाजार में आ गए हैं. साथ ही दावे में कहा गया है कि 'इंडसइंड बैंक' ने ऐसे नोटों को वापस लौटाया है. लोग इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा फैलाने की अपील कर रहें हैं जिससे जनता में जागरूकता फैले. फेसबुक पर इस पोस्ट को सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि स्टार चिह्न (*) वाले 500 रुपये के नोट नकली नहीं हैं. ऐसे नोटों को 'आरबीआई' ने 2016 में जारी किया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने इस दावे को कुछ कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया. हमें इससे संबधित कुछ खबरें मिलीं. 'एनडीटीवी' की 17 दिसंबर 2016 की एक खबर के मुताबिक, 'आरबीआई' ने 500 रुपये के नोट की एक नई सीरीज जारी करने की जानकारी दी थी. इन नोटों में इनसेट लेटर ‘E’ के साथ स्टार चिह्न (*) होने की बात कही गई थी. 'आरबीआई' ने बताया था कि ये चिह्न नोट के दोनों नंबर पैनलों में अक्षरों और नंबर के बीच में होगा. 

Advertisement


खोजने पर हमें इसी को लेकर 'आरबीआई' की एक प्रेस रिलीज भी मिली. इस प्रेस रिलीज में 'आरबीआई' ने साफ तौर पर बताया है कि वो स्टार चिह्न (*) वाले 500 रुपये के नोट जारी करेगा. प्रेस रिलीज में ये भी लिखा है कि स्टार चिह्न वाले  ₹10, 20, 50 और 100 के नोट 2006  से ही सर्कुलेशन में है. 2016 से 'आरबीआई' ने इस प्रक्रिया को 500 रुपये के नोटों में भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.

सरकार के 'प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो' (पीआईबी) ने भी वायरल दावे का खंडन किया है. 'पीआईबी' ने अपने ट्वीट में लिखा है कि स्टार चिह्न (*) बने 500 रुपये वाले नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी हैं. 'आरबीआई' ने दिसंबर 2016 में ₹500 के नोटों में स्टार चिह्न की शुरुआत की थी.


क्यों और कौन से नोटों में छापा जाता है स्टार चिह्न?

इसका जवाब 'आरबीआई' ने अपनी वेबसाइट पर दिया है. नोटों की प्रिंटिग के दौरान कुछ नोट खराब हो जाते हैं. इन्हीं नोटों को बदलने के लिए स्‍टार चिह्न वाले नोटों को छापा जाता है. ये नोट दूसरे नोटों जैसे ही होते हैं, बस इनमें स्टार चिह्न जोड़ दिया जाता है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement