सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग तेजी से उठ रही है. कई बड़ी हस्तियों ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. ट्विटर पर इसी को लेकर एक ट्वीट भी खूब शेयर हो रहा है. इस ट्वीट में कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. चौंकाने वाली बात ये है कि ये ट्वीट जिस अकाउंट से किया गया है, वो सुशांत के पिता केके सिंह के नाम पर है.
ट्विटर अकाउंट के बायो में लिखा है कि ये सुशांत के पिता का आधिकारिक अकाउंट है. प्रोफाइल पिक्चर में केके सिंह की सुशांत के साथ की एक तस्वीर भी लगी हुई है.
वायरल ट्वीट में लिखा हुआ है, "मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था. मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है. मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए". इस अकाउंट से सुशांत की मौत को लेकर और भी कई ट्वीट किये गए हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सुशांत के पिता के नाम पर बना ये अकाउंट फर्जी है. सुशांत के पिता केके सिंह का ट्विटर पर अकाउंट नहीं है.
सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस फर्जी अकाउंट को सुशांत के पिता का आधिकारिक अकाउंट समझ बैठे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वायरल ट्वीट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 16,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और करीब 6000 बार रीट्वीट किया जा चुका है.
सिर्फ यही नहीं, इस अकाउंट से किये गए कुछ और ट्वीट्स को भी जमकर शेयर किया जा रहा है. ये ट्वीट्स बॉलीवुड माफिया, भाई-भतीजावाद और मुंबई पुलिस की भूमिका को लेकर किये गए हैं. सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड माफिया और भाई-भतीजावाद को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसी का फायदा उठाकर इस अकाउंट से ऐसे ट्वीट्स किये गए, जिन पर लोग विश्वास कर बैठे.
अकाउंट को अभी तक 7000 से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके है. इंटरनेट टूल Foller.me के मुताबिक, ये अकाउंट 24 जून को बनाया गया है. अकाउंट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, वे इंटरनेट से उठाई गई हैं. अकाउंट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
इस अकाउंट को लेकर हमारी बात सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई अनुज सिंह से हुई. उन्होंने हमें ये बात साफ कर दी कि न ही सुशांत के पिता ट्वीटर पर मौजूद हैं और न ही अभी तक उन्होंने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. इंडिया टुडे से बातचीत के बाद अनुज सिंह ने इस अकाउंट को लेकर साइबर सेल में शिकायत भी कर दी है.
हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार, सुशांत के एक मामा ने ये बात जरूर कही थी कि उनको सुशांत के आत्महत्या करने पर शक है. उनका कहना था कि ये एक साजिश हो सकती है और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए.
यहां पर ये बात स्पष्ट होती है कि सुशांत के पिता केके सिंह के नाम पर बना ये अकाउंट फर्जी है. इस अकाउंट का केके सिंह से कोई लेना-देना नहीं है.We don’t think he committed suicide, police must investigate the matter. There seems to be a conspiracy behind his death. He has been murdered: Maternal uncle of #SushantSinghRajput, outside Sushant's residence in Patna, Bihar. (14.06.2020) pic.twitter.com/aUO80KNZdf
— ANI (@ANI) June 15, 2020