scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राजस्थान में हिंदू त्यौहारों पर रोक लगने की बात सरासर झूठ है

इस साल राजस्थान काफी चर्चा में रहा है. करौली में हुए दंगे हों या उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या, राजस्थान अक्सर सुर्खियों में रहा है. अब एक सोशल मीडिया यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि राजस्थान सरकार हिंदुओं के त्यौहारों पर रोक लगा रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार हिंदू धर्म के त्यौहारों पर पाबंदी लगा रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
राजस्थान के बाड़मेर में एक-दूसरे का विरोध कर रहे खत्री समाज के दो गुटों से कहा गया था कि हिंगलाज माता के मंदिर में गरबा या कथा आयोजित करने से पहले उन्हें प्रशासन से इजाजत लेनी होगी. लेकिन आम जनता को दर्शन करने या त्यौहार मनाने से नहीं रोका गया था.

करौली में हुए दंगे हों या नूपुर शर्मा विवाद को लेकर उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या- धर्मिक तनाव के मसलों को लेकर राजस्थान इस साल चर्चा में रहा है. और अब कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा आरोप लगा रहे हैं कि राजस्थान सरकार हिंदू विरोधी है और एक रणनीति के तहत हिंदुओं के त्यौहारों पर रोक लगा रही है. ऐसा कहने वाले लोग तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर रहे हैं.

इसमें लिखा है, 'सनातन त्यौहारों की दुश्मन है राजस्थान सरकार. नवरात्रे पर हिंगलाज माता मंदिर में धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध. अजमेर रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने पर रोक. अलवर जैन समाज की शोभायात्रा देखने और झंडे लगाने पर बैन.'

इस कोलाज को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “सनातन त्यौहारों की दुश्मन है राजस्थान सरकार.”


इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि राजस्थान में हिंदुओं के त्यौहारों पर पाबंदी लगने की बात गलत है. वहां न तो हिंगलाज माता के मंदिर में किसी धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा था और न ही अजमेर या अलवर में शोभा यात्राओं पर कोई रोक लगाई गई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित हिंगलाज माता के मंदिर से जुड़ी खबरों के बारे में थोड़ी खोजबीन की. हमें ट्विटर पर बाड़मेर पुलिस का एक ट्वीट मिला. 27 सितंबर के इस ट्वीट में हिंगलाज माता के मंदिर में पूजा या प्रवेश पर रोक लगने की बात को गलत बताया गया है.

Advertisement


इससे पहले 25 सितंबर को भी बाड़मेर पुलिस की ओर से एक ट्वीट के जरिये बताया गया था कि खत्री समाज के दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है.  ये भी लिखा था कि खत्री समाज के इन दोनों गुटों को हिंगलाज माता मंदिर में कथा वाचन या गरबा आयोजित करने से पहले कार्यपालक मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी. लेकिन, आम जनता या खत्री समाज को पूजा या दर्शन करने से नहीं रोका गया था.

वहीं अजमेर में रामनवमी की शोभा यात्रा पर रोक लगने जैसी कोई खबर हमें नहीं मिली. अलबत्ता, हमें 10 अप्रैल, 2022 की ‘अमर उजाला’ की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक अजमेर समेत राजस्थान के कई शहरों में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभा यात्राएं निकाली गईं.


अजमेर के ‘आजतक’ संवाददाता चंद्रेश शर्मा ने बताया कि वहां रामनवमी की शोभा यात्रा पर कोई रोक नहीं लगी थी. उनके मुताबिक इसी साल जुलाई में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के रूट में बदलाव जरूर किया था और उसे अजमेर की दरगाह के रास्ते से नहीं निकाला गया था, लेकिन यात्रा पूरी की गई थी.

वहीं अलवर में जैन समाज की शोभा यात्रा को देखने या झंडे लगाने पर पाबंदी लगाने की कोई खबर हमें नहीं मिली. अलवर के ‘आजतक’ संवाददाता देवेंद्र भारद्वाज ने हमें बताया कि वहां सरकार ने जैन समाज की शोभा यात्रा पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement