scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: छत्तीसगढ़ में गाय के साथ क्रूरता का वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर वायरल

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा आधा सच है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ का ही है लेकिन ट्रैक्टर चालक के मुस्लिम होने वाली बात झूठी है. ट्रैक्टर चालाक हिंदू समुदाय का ही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
छत्तीसगढ़ में एक मुस्लिम ट्रैक्टर चालक ने एक गाय को बेरहमी से कुचलकर मार डाला.
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो छत्तीसगढ़ का ही है लेकिन ट्रैक्टर चालक मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू समुदाय का है.

सोशल मीडिया पर गाय की हत्या का एक चौंकाने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ट्रैक्टर चालक सड़क पर बैठी एक गाय को बेरहमी से कुचलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो के साथ तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ का है जहां एक मुस्लिम ट्रैक्टर चालक ने गाय को कुचलकर मार डाला.

Advertisement

वीडियो को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "ये अब्दुल आखिरकार था कौन पकड़ा गया या नहीं?? #छत्तीसगढ़..??"

 

 

वीडियो परेशान करने वाला है इसलिए इसे खबर में दिखाया नहीं जा रहा है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा आधा सच है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ का ही है लेकिन ट्रैक्टर चालक के मुस्लिम होने वाली बात झूठी है. ट्रैक्टर चालाक हिंदू समुदाय का ही है.

वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर फेसबुक पर भी पोस्ट किया जा रहा है. वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

कैसे पता की सच्चाई?

कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें इस मामले को लेकर "दैनिक भास्कर" की एक रिपोर्ट मिली. खबर के अनुसार, ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है जहां 5 जून को ईश्वर ध्रुव नाम के एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने एक गर्भवती गाय को रौंद दिया था. ये घटना CCTV में कैद हो गई थी. इस मामले की शिकायत बिलासपुर के सरकंडा थाना में हुई थी. खबर में ट्रैक्टर मालिक का नाम सोनू यादव बताया गया है.

Advertisement

दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता से बात की. उन्होंने हमसे बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि आरोपी मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू ही है और मामला सांप्रदायिक नहीं है. इस बारे में "न्यूज 18" ने भी खबर प्रकाशित की है. खबर में बताया गया है कि घटना को अंजाम देते वक्त ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था. घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया था. "न्यूज नेशन" की खबर के मुताबिक, आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ईश्वर ध्रुव ने गाय के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात स्वीकार की और अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

यहां ये बात साबित हो जाती है कि वायरल पोस्ट के जरिये भ्रम फैलाया जा रहा है कि गाय को एक मुस्लिम ने मार डाला. इस घटना में ट्रैक्टर चालक मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है.

 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement