scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ओडिशा में बीजेपी नेता के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल

क्या तमिलनाडु में एक हालिया रैली के दौरान कुछ लोगों ने एक बीजेपी नेता को पीट दिया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये कुछ लोग ऐसा ही बोल रहे हैं. वीडियो में भीड़ के बीच किसी वाहन पर बैठे एक शख्स को कुछ लोग जबरन घसीट कर जमीन पर गिरा देते हैं, और उसके साथ मारपीट करने लगते हैं. झड़प के बीच लोग एक शख्स के कपड़े भी फाड़ देते हैं. वीडियो में मौजूद लोग हाथों में भगवा झंडे पकड़े हैं. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में लोगों ने एक बीजेपी नेता को पीट दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो अक्टूबर 2023 का है जब ओडिशा में हुई एक रैली के दौरान कुछ बीजेपी नेताओं की आपस में झड़प हो गई थी.

क्या तमिलनाडु में एक हालिया रैली के दौरान कुछ लोगों ने एक बीजेपी नेता को पीट दिया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये कुछ लोग ऐसा ही बोल रहे हैं. वीडियो में भीड़ के बीच किसी वाहन पर बैठे एक शख्स को कुछ लोग जबरन घसीट कर जमीन पर गिरा देते हैं, और उसके साथ मारपीट करने लगते हैं. झड़प के बीच लोग एक शख्स के कपड़े भी फाड़ देते हैं. वीडियो में मौजूद लोग हाथों में भगवा झंडे पकड़े हैं. 

Advertisement

लोग इसे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु में हुई एक हालिया रैली का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि बीजेपी को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. 

ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “तमिलनाडु से रुझान आने शुरु हो गए. रुकना नहीं चाहिए लगातार चालू रहना चाहिए, तमिलनाडु में @BJP4India नेता को कमल के रथ पर से उतारकर कुटाई शुरु.” इस  ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हालिया है, और न ही इसका तमिलनाडु से कोई लेना-देना है. दरअसल, ये घटना अक्टूबर 2023 की है, जब ओडिशा में एक रैली के दौरान कुछ बीजेपी नेताओं की आपस में झड़प हो गई थी. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमें वायरल वीडियो के जवाब में एक शख्स का ट्वीट मिला जिसके मुताबिक ये ओडिशा के बलांगीर जिले की एक घटना है. इस क्लू की मदद से खोजबीन करने पर हमें ये वीडियो 9 अक्टूबर 2023 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक बलांगीर में एक रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के दो गुटों की आपस में मारपीट हो गई थी. 

Advertisement

हमें इस घटना के बारे में छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. ‘द न्यू इंडियन एक्स्प्रेस’ की खबर के मुताबिक ‘मो माटी मो देश’ अभियान के तहत बीजेपी ने ओडिशा के बलांगीर में 9 अक्टूबर 2023 को एक रैली की थी. इस रैली में मौजूद दो नेताओं और उनके समर्थकों के बीच किसी विवाद के चलते मारपीट हो गई थी. 

9 अक्टूबर 2023 को बीजेपी के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने फेसबुक पर इस रैली की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. इनमें दिख रहे वाहन और नेताओं को देखकर साफ पता चलता है कि वायरल वीडियो इसी रैली का है.


 

दरअसल, मनमोहन ओडिशा के टलागढ़ से बलांगीर आ रहे थे. बलांगीर पहुंचते ही बीजेपी नेता गोपालजी पाणिग्रही ने सामल का स्वागत किया. इस रैली में मौजूद दो अन्य नेता, बलराम सिंह यादव और अनंत दास भी अपने समर्थकों के साथ सामल का स्वागत करना चाहते थे. जब दास ने सामल को फूलों का गुलदस्ता देने की कोशिश की तो पाणिग्रही उन्हें रोकने लगे. इसी बात के चलते दोनों नेताओं और उनके समर्थकों की आपस में झड़प हो गई.


रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथापाई के दौरान बीजेपी नेता अनंत दास के कपड़े फट गए और कुछ लोग चोटिल भी हुए. ओडिशा के लोकल न्यूज चैनल ‘ओटीवी’ के यूट्यूब चैनल पर इस घटना के दूसरे एंगल से शूट हुए वीडियो भी मौजूद हैं. 

Advertisement

साफ है, ओडिशा में बीजेपी नेताओं के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए गलत दावे के साथ पेश किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement