सोशल मीडिया पर 27 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इटली का है, जहां लॉकडाउन के दौरान जो भी घर से निकल रहा है, पुलिस उसे इसी तरह गिरफ्तार कर रही है.
चीन के बाद कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर इटली में ही सामने आ रहा है. लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि भारत में भी ऐसा ही करना चाहिए. अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए ऐसा ही लिखा.
We need this discipline pic.twitter.com/p3yyAGm1ik
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 23, 2020
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो इटली का नहीं, ब्राजील का है और इसका लॉकडाउन से कोई लेना देना नहीं है.
हमें इस वीडियो का रेडिट और ट्विटर पर 1.32 मिनट लंबा वर्जन मिला. ट्विटर पर ब्राजील के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी टेनेट सेटिनी ने यह वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा प्रॉब्लम सॉलव्ड.
Problema resolvido! pic.twitter.com/8dCQKp9kgM
— Tenente Santini (@TenenteSantini) March 19, 2020
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति पहले दो औरतों के सामने चाकू लहराता है, फिर वहां पुलिस आ जाती है और उसे गिरफ्तार कर लेती है.
हमें इससे संबंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसके अनुसार यह घटना ब्राजील के नॉर्थ साओ पॉलो की है. 19 मार्च को यहां एक व्यक्ति नशे की हालत में लोगों को चाकू से डराता हुआ घूम रहा था. ब्राजील की मिलिट्री पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रहा वीडियो इटली का नहीं ब्राजील का है.