scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अक्षय कुमार ने नहीं की है आकांक्षा दुबे मामले के आरोपी समर सिंह को फांसी देने की मांग

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि अक्षय कुमार के इस बयान वाला जो वीडियो इस रिपोर्ट में इस्तेमाल किया गया है, वो साल 2017 का है. उस वक्त उन्होंने बेंगलुरु में नए साल पर हुई सामूहिक छेड़खानी की घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था.  

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो के जरिये बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आकांक्षा दुबे की मौत के मामले के आरोपी समर सिंह को फांसी देने की मांग की है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो साल 2017 का है. इसे पोस्ट करते हुए अक्षय ने बेंगलुरु में नए साल के मौके पर कई महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया था.

क्या बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ऐसा कहा है कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले के आरोपी समर सिंह को फांसी होनी चाहिए? कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का यही कहना है. ऐसा कहने वाले लोग एक वीडियो रिपोर्ट शेयर कर रहे हैं जिसमें अक्षय बेहद गुस्से में लग रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट में अक्षय की तस्वीर के साथ लिखा है, 'फांसी पर लटका दो ** को'. इसके अलावा और भी कई तस्वीरें-वीडियो हैं. एक में आकांक्षा दुबे की फोटो पर माला पड़ी हुई है. उनका एक वीडियो है जिसमें वो खासी परेशान दिख रही हैं. दूसरी फोटो में कथित तौर पर समर सिंह पुलिसवालों की गिरफ्त में नजर आ रहे हैं. एक वीडियो और है जिसमें आकांक्षा की मां मधु दुबे मीडिया से बातचीत कर रही हैं.

वीडियो में अक्षय कहते हुए दिखते हैं, "अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्यूज आ रही थी, वहां नजर पड़ी. उसे देखकर आप लोगों को पता नहीं कैसा लगा बाईगॉड, लेकिन मेरा खून खौल उठा. एक बेटी का बाप हूं. और न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है. भगवान न करे जो हुआ है वो कभी आपकी बहन, आपकी बेटी के साथ हो."

Advertisement

इसके बाद वीडियो में एक शख्स वॉइसओवर में कहता है कि पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या बताया है और इसकी जांच कर रही है.  

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "देखिये Samar Singh की गिरफ्तारी की मांग किये Akshay Kumar हिरोइन Akanksha Dubey के सपोर्ट में आये".  

बहुत सारे लोग ऐसा समझ रहे हैं कि इस वीडियो में अक्षय ने जो बातें कही हैं, वो आकांक्षा दुबे मामले को लेकर कही हैं.  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि अक्षय कुमार के इस बयान वाला जो वीडियो इस रिपोर्ट में इस्तेमाल किया गया है, वो साल 2017 का है. उस वक्त उन्होंने बेंगलुरु में नए साल पर हुई सामूहिक छेड़खानी की घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था.  

आकांक्षा के भाई हरिओम दुबे ने 'आजतक' को बताया कि उनकी बहन के समर्थन से जुड़ा अक्षय कुमार का कोई भी बयान उनकी जानकारी में नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वीडियो पर कमेंट करने वाले कई लोगों ने लिखा है कि अक्षय ने आकांक्षा दुबे मामले को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा.  

हमने कीवर्ड सर्च के जरिये थोड़ी खोजबीन की तो पता लगा कि अक्षय ने ये वीडियो पांच जनवरी, 2017 को ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया था. साथ ही लिखा था, "बेंगलुरु की घटना को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि हम इनसान से जानवर, बल्कि दैत्य बनते जा रहे हैं. क्योंकि जानवर भी इससे बेहतर होते हैं. शर्मनाक!"   

Advertisement

असली वीडियो में अक्षय के कपड़े और उनके कमरे का इंटीरियर- दोनों वायरल वीडियो से एकदम मेल खा रहे हैं. वीडियो में वो कई जगह बेंगलुरु का जिक्र करते हैं. साफ पता लग रहा है कि इन हिस्सों को जानबूझकर वायरल वीडियो में से हटा दिया गया है ताकि लोगों को सच्चाई पता न लग सके.  

अक्षय के इस बयान को लेकर साल 2017 में मीडिया में काफी चर्चा हुई थी.  

क्या अक्षय ने आकांक्षा दुबे की मौत पर कोई बयान दिया है? 

इस खबर को लिखे जाने तक अक्षय कुमार ने आकांक्षा दुबे की मौत के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. उनके किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर आकांक्षा की मौत से संबंधित कोई पोस्ट नहीं है. न ही उनके ऐसे किसी बयान को लेकर कोई खबर छपी है.   

समर सिंह की गिरफ्तारी वाली फोटो भी है फर्जी 

वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई समर सिंह की फोटो जिसमें दो पुलिसवालों ने उन्हें पकड़ा हुआ है, ये भी नकली है. रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 29 नवंबर, 2016 की एनडीटीवी की रिपोर्ट में मिली. असली फोटो में पुलिसवालों ने परमिंदर सिंह नाम के एक दूसरे शख्स को पकड़ा हुआ है. वायरल वीडियो वाली तस्वीर में परमिंदर का चेहरा हटाकर समर सिंह का चेहरा लगा दिया गया है. 

Advertisement

दरअसल उस वक्त पंजाब के पटियाला जिले में नाभा जेल से छह कैदी फरार हो गए थे. इस मामले में कैदियों को जेल से भगाने के आरोपी परमिंदर सिंह को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार किया गया था. ये फोटो तभी की है.  

वीडियो रिपोर्ट में मौजूद आकांक्षा का वीडियो जिसमें वो बेहद परेशान दिख रही हैं, उसे कई मीडिया वेबसाइट्स ने मौत से पहले किए गए आकांक्षा के इंस्टाग्राम लाइव का वीडियो बताया था. हालांकि हम इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते.  

आकांक्षा की मां ने सीएम योगी से लगाई गुहार   

आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और उनके दोस्त संजय सिंह- दोनों ही पुलिस की हिरासत में हैं. आकांक्षा की मां मधु ने इन दोनों पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि वो इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपें.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement