scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़कर ले जा रही दिल्ली पुलिस का ये वीडियो 2023 का है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अमानतुल्लाह खान का ये वीडियो 2023 का है. दिल्ली की एक अदालत ने 24 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल-फिलहाल के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली पुलिस आप विधायक अमानतुल्लाह खान को घसीटते हुए गिरफ्तार कर ले गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
अमानतुल्लाह का ये वीडियो 2023 का है जब वो अरविंद केजरीवाल से हुई सीबीआई पूछताछ का विरोध कर रहे थे. अभी वाले मामले में अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक की रोक लगा दी है.

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से 13 फरवरी को पुलिस हिरासत से हत्या के प्रयास के आरोपी को भगाने के मामले में लगभग तीन घंटे पूछताछ की. हालांकि पूछताछ से पहले ही दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी थी और विधायक को पुलिस से सहयोग करने के आदेश दिए थे.

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर अमानतुल्लाह खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी उन्हें घसीटते हुए ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का है और आप विधायक गिरफ्तार हो चुके हैं. वीडियो को शेयर कर एक एक्स यूजर ने लिखा, “आतंकी विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार. कुत्ते की तरह घसीट कर लाई पुलिस, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा था आतंकी. गजब दिल्ली पुलिस गजब.”

ि्ि

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अमानतुल्लाह खान का ये वीडियो 2023 का है. दिल्ली की एक अदालत ने 24 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो अमानतुल्लाह खान के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर 16 अप्रैल 2023 की एक पोस्ट में मिला.

Advertisement

पोस्ट में अमानतुल्लाह खान ने लिखा, “जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, चप्पा-चप्पा गूँज उठेगा इंकलाब के नारे से. दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को CBI, ED द्वारा डराने की नाकाम कोशिश के विरोध में रोष प्रदर्शन. भाजपा सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद करते रहेंगे.” इससे एक बात तो साफ हो गई कि ये वीडियो हाल-फिलहाल की किसी घटना से संबंधित नहीं है.


वायरल वीडियो को ‘दिल्ली तक’ की अप्रैल 2023 की एक वीडियो रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है. कीवर्ड सर्च करने पर हमें अप्रैल 2023 में छपी द ट्रिब्यून और लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बताया गया कि 16 अप्रैल 2023 को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई दफ्तर बुलाया गया था. इसके खिलाफ अमानतुल्लाह खान, मनीष सिसोदिया समेत कई आप नेताओं ने प्रदर्शन किया था.
 

ि्ि

दिल्ली पुलिस ने इस विरोध में शामिल आप के दिल्ली व पंजाब के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था. इनमें पंजाब के तत्कालीन मंत्री अमन अरोड़ा, ब्रह्म शंकर जिम्पा, अमानतुल्लाह खान समेत संजय सिंह भी शामिल थे. 

साफ है, अमानतुल्लाह खान का वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. ये लगभग दो साल पुराना है. 
 

रिपोर्ट- आशीष कुमार
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement