मुकेश अंबानी के बेटे अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दिखी चकाचौंध की चर्चा हर तरफ है. इस कार्यक्रम में विश्व और भारत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं जो आकर्षण का केन्द्र बनीं. इसके चलते सोशल मीडिया पर अंबानी की अकूत संपत्ति को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.
इन सब के बीच, बॉलीवुड स्टार आमिर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी ईवेंट में मेहमानों को खाना परोसते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ तंज कसा जा रहा है कि ये अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम का वीडियो है, जहां मुकेश अंबानी ने आमिर से खाना परोसवा दिया.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “ये तो गजब कि #बेइज्जती" है भाई, वरिष्ठ किसान #रेहाना को #मुजरा" करने के लिए 75 करोड़ और #आमिर_खान" को खाना परोसने के लिए "फ्री" में ! ये अंबानी परिवार भी ना.....”.
इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर काफी शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम का नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का है. साथ ही, इस शादी में आमिर के साथ कुछ और हस्तियों ने भी खाना परोसा था, जो शादी की एक परंपरा थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस वीडियो को लेकर तमाम खबरें मिलीं. दिसंबर 2018 में आईं इन वीडियो रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आमिर खान का ये वीडियो ईशा अंबानी की शादी का है.
रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है कि शादी में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी मेहमानों को खाना परोस रहे हैं.
उस समय बॉलीवुड सितारों को खाना परोसते दिखाते ये वीडियोज काफी वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे थे कि आखिर इतनी बड़ी हस्तियां मेहमानों को खाना क्यों परोस रही हैं. फिर इसका जवाब ‘एक्स’ पर अभिषेक बच्चन ने दिया था. उन्होंने लिखा था कि ये “सज्जन घोट” नाम की एक परंपरा थी जिसमें दुल्हन की तरफ वाले लोग लड़के वालों को खाना परोसते हैं.
खबरों के अनुसार, “सज्जन घोट”, मारवाड़ी शादियों में होने वाली एक पुरानी परंपरा है जिसमें जयमाला के बाद लड़के वालों को शाही दावत दी जाती है. इस दावत में लड़की के घरवाले चांदी की थाली में खाना परोसते हैं, जैसा कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.