केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें वो पूरे भरोसे के साथ कांग्रेस की सरकार आने की बात कहते नजर आते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो में वो कहते दिखते हैं, 'मैं तो काफी दिनों से इसको देख रहा हूं. जनता का बहुत स्पष्ट रुझान है. परिवर्तन है और कांग्रेस की सरकार आ रही है.'
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'परिवर्तन की लहर बहुत स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार आ रही है :- भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल'. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अधूरा है और साल 2023 का है. दरअसल, उस वक्त राजस्थान विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते वक्त केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की जुबान फिसल गई थी, और उन्होंने कह दिया था कि कांग्रेस की सरकार आ रही है. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी गलती सुधार ली थी, लेकिन वायरल वीडियो से वो हिस्सा हटा दिया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें सितंबर 2023 के कुछ ट्वीट्स में मिला. इनके मुताबिक केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जनता के मूड को लेकर कथित तौर पर बयान दिया था कि कांग्रेस की सरकार आएगी.
थोड़ा और खोजने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन ‘न्यूज तक’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 12 सितंबर, 2023 को शेयर किया गया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि मीडिया से बात करते वक्त मेघवाल की जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी की जगह कांग्रेस की सरकार आने की बात कह दी.
पूरे वीडियो में मेघवाल कहते हैं, 'संकल्प यात्रा, ये एकदम सफल यात्रा है. मैं तो काफी दिनों से इसको देख रहा हूं. जनता का बहुत स्पष्ट रुझान है. परिवर्तन है. कांग्रेस की सरकार आ रही है और भाजपा की.' इसके तुरंत बाद मेघवाल अपनी गलती सुधारते हुए कहते हैं, 'कांग्रेस सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है.' हालांकि, वायरल वीडियो से ये वाला हिस्सा काट दिया गया है.
11 सितंबर, 2023 को ‘राजस्थान तक’ ने भी ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. इसी वीडियो के साथ कांट-छांट कर वायरल वीडियो बनाया गया है.
हमें इस बयान से संबंधित ‘अमर उजाला’ की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इसमें बताया गया है कि अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के बारे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान राज्य में परिवर्तन की लहर के बारे में बोलते हुए उनकी जुबान फिसल गई, और उन्होंने कांग्रेस की सरकार आने वाला बयान दे दिया. हालांकि, मेघवाल ने तुरंत अपनी भूल सुधार ली थी.
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा की थी. खबरों के मुताबिक 2 सितंबर को शुरू हुई ये यात्रा करीब बीस दिनों के अंदर राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी थी. साफ है, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुराने और अधूरे वीडियो के जरिए भ्रम फैलाया जा रहा है.