scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: उल्टे धनुष-बाण से निशाना साधते केजरीवाल की इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दशहरे के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उल्टे धनुष-बाण से निशाना साधा था. लेकिन आज तक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो इस वायरल तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दशहरे के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उल्टे धनुष-बाण से निशाना साधा था.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
रावण पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने धनुष-बाण सीधे ही पकड़े थे. एडिटिंग के जरिए धनुष-बाण को उल्टा कर दिया गया है.

दशहरे के त्यौहार पर अक्सर राजनेता किसी बड़े कार्यक्रम में तीर चला कर रावण का दहन करते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस साल ऐसा ही किया. लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें केजरीवाल उलटा धनुष-बाण पकड़ कर निशाना लगाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

कुछ लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'देश का दुर्भाग्य है कि तीर चला नहीं वरना देश का कल्याण भी हो जाता और लवणासुर अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होता.'

अमेरिका

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल तस्वीर में केजरीवाल के हाथ में मौजूद धनुष-बाण को  एडिटिंग के जरिए उल्टा किया गया है. असली तस्वीर में वो सीधा धनुष-बाण ही पकड़े हुए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

राजनेता दशहरे जैसे सार्वजनिक आयोजन में भाग लेने की तस्वीरें अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते हैं. लिहाजा हमने केजरीवाल के ट्विटर अकाउंट पर जाकर चेक किया तो पांच अक्टूबर यानी दशहरे के दिन का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट के साथ केजरीवाल के दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरें भी थीं. इनमें से एक तस्वीर में केजरीवाल हाथों में धनुष-बाण लेकर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं. केजरीवाल की इसी तस्वीर को एडिट करके इसमें धनुष-बाण को उल्टा कर दिया गया है.

Advertisement

अमेरिका

इसके अलावा हमें आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिला. इसमें केजरीवाल ने कहीं भी उल्टा धनुष-बाण नहीं पकड़ा है.

साफ है, दशहरे के मौके पर खिंचवाई गई केजरीवाल की तस्वीर को एडिट करके उनके हाथ में मौजूद धनुष-बाण को उल्टा कर दिया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement