फिल्म जगत और गॉसिप्स का अटूट रिश्ता है. कई बार गॉसिप्स के साथ ऐसी अफवाहें भी फैल जाती हैं जो बेहद चौंकाने वाली होती हैं. और अफवाहें भी ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि सिलेब्रिटी की मौत की.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि प्रसिद्ध भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव का निधन हो गया है.
10 मार्च को अपलोड किए गए इस वीडियो में दिखता है कि ऊपर बाईं ओर प्रमोद की फोटो लगी है जिस पर फूलों की माला चढ़ी हुई है. फोटो के नीचे लिखा है 'विनम्र श्रद्धांजलि'.
वीडियो में दाईं ओर भारी भीड़ के बीच चिता जलने का दृश्य दिखाई देता है. इस भाग के नीचे ‘अंतिम दर्शन’ लिखा है.
वीडियो के निचले हिस्से में एक लड़की रोती हुई दिखाई दे रही है और इस भाग के ऊपरी हिस्से में बड़े अक्षरों में 'बहुत दुख की बात' लिखा हुआ है. लड़की कहती है, "हम सबों को इंसान बनना चाहिए."
वायरल वीडियो में सबसे ऊपर पीली पट्टी में लिखा है– "दु:खी खबर 15 मिनट पहले प्रमोद प्रेमी का निधन हुआ."
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि प्रमोद प्रेमी जिंदा और सही-सलामत हैं और उनकी मौत की खबर पूरी तरह से गलत है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने कीवर्ड्स के जरिए प्रमोद प्रेमी के बारे में सर्च किया. हमें कहीं भी उनकी मौत से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली.
जब हमने प्रमोद का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो हमें इस रिपोर्ट के लिखे जाने वाले दिन का ही उनका एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में उनके आगामी गाने ‘लाग गईल AC’ का प्रोमो वीडियो है. इस गाने का वीडियो 29 अप्रैल को शाम 6:30 बजे रिलीज होगा. इस गाने को प्रमोद के साथ कविता यादव ने गाया है.
इस रिपोर्ट के छपने से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी एक वीडियो डालकर अपने फैंस को अपने आगामी गाने की सूचना दी.
इसके अलावा हमें उनका 24 अप्रैल का फेसबुक लाइव वीडियो भी मिला.
हमने प्रमोद के दोस्त अंकित राज से भी बात की जिन्होंने उनके साथ ‘लाग गईल AC’ गाने पर भी काम किया है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर फैल रही प्रमोद की मौत की खबर को अफवाह बताया और कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
जाहिर है, प्रमोद की मौत की बात करने वाला वीडियो महज अफवाह फैलाने के लिए बनाया गया है.
प्रमोद मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के कल्याणपुर गांव के निवासी हैं. वो काफी जाने-माने भोजपुरी गायक हैं. उन्होंने कई फिट भोजपुरी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. यहां तक कि यूट्यूब पर उनके एक गाने को 15 करोड़ बार तक देखा गया है.
अक्सर उन पर अश्लील गाने बनाने के आरोप लगते आए हैं. फरवरी, 2023 में उनके होली को लेकर बनाए गए एक गाने पर कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया था. इस गाने पर कई नेताओं के साथ भीम आर्मी ने भी प्रमोद पर कार्रवाई की मांग करते हुए एससी-एसटी थाना और भोजपुर एसपी के पास आवेदन दिया था. मामले के तूल पकड़ते ही उन्हें ये गाना यूट्यूब से हटाना पड़ा था.