scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी की मौत की अफवाह हुई वायरल

फेमस भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव के निधन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो यह खबर फेक निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव का निधन हो गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
प्रमोद एकदम सही सलामत हैं.

फिल्म जगत और गॉसिप्स का अटूट रिश्ता है. कई बार गॉसिप्स के साथ ऐसी अफवाहें भी फैल जाती हैं जो बेहद चौंकाने वाली होती हैं. और अफवाहें भी ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि सिलेब्रिटी की मौत की.

Advertisement

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि प्रसिद्ध भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव का निधन हो गया है.

10 मार्च को अपलोड किए गए इस वीडियो में दिखता है कि ऊपर बाईं ओर प्रमोद की फोटो लगी है जिस पर फूलों की माला चढ़ी हुई है. फोटो के नीचे लिखा है 'विनम्र श्रद्धांजलि'.

वीडियो में दाईं ओर भारी भीड़ के बीच चिता जलने का दृश्य दिखाई देता है. इस भाग के नीचे ‘अंतिम दर्शन’ लिखा है.

लोगों ने दी श्रद्धांजलि


वीडियो के निचले हिस्से में एक लड़की रोती हुई दिखाई दे रही है और इस भाग के ऊपरी हिस्से में बड़े अक्षरों में 'बहुत दुख की बात' लिखा हुआ है. लड़की कहती है, "हम सबों को इंसान बनना चाहिए."

वायरल वीडियो में सबसे ऊपर पीली पट्टी में लिखा है– "दु:खी खबर 15 मिनट पहले प्रमोद प्रेमी का निधन हुआ."

Advertisement


इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि प्रमोद प्रेमी जिंदा और सही-सलामत हैं और उनकी मौत की खबर पूरी तरह से गलत है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने कीवर्ड्स के जरिए प्रमोद प्रेमी के बारे में सर्च किया. हमें कहीं भी उनकी मौत से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली.

जब हमने प्रमोद का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो हमें इस रिपोर्ट के लिखे जाने वाले दिन का ही उनका एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में उनके आगामी गाने ‘लाग गईल AC’ का प्रोमो वीडियो है. इस गाने का वीडियो 29 अप्रैल को शाम 6:30 बजे रिलीज होगा. इस गाने को प्रमोद के साथ कविता यादव ने गाया है.

इस रिपोर्ट के छपने से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी एक वीडियो डालकर अपने फैंस को अपने आगामी गाने की सूचना दी.

इसके अलावा हमें उनका 24 अप्रैल का फेसबुक लाइव वीडियो भी मिला.

हमने प्रमोद के दोस्त अंकित राज से भी बात की जिन्होंने उनके साथ ‘लाग गईल AC’ गाने पर भी काम किया है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर फैल रही प्रमोद की मौत की खबर को अफवाह बताया और कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

जाहिर है, प्रमोद की मौत की बात करने वाला वीडियो महज अफवाह फैलाने के लिए बनाया गया है.

Advertisement

प्रमोद मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के कल्याणपुर गांव के निवासी हैं. वो काफी जाने-माने भोजपुरी गायक हैं. उन्होंने कई फिट भोजपुरी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. यहां तक कि यूट्यूब पर उनके एक गाने को 15 करोड़ बार तक देखा गया है.

अक्सर उन पर अश्लील गाने बनाने के आरोप लगते आए हैं. फरवरी, 2023 में उनके होली को लेकर बनाए गए एक गाने पर कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया था. इस गाने पर कई नेताओं के साथ भीम आर्मी ने भी प्रमोद पर कार्रवाई की मांग करते हुए एससी-एसटी थाना और भोजपुर एसपी के पास आवेदन दिया था. मामले के तूल पकड़ते ही उन्हें ये गाना यूट्यूब से हटाना पड़ा था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement