scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की झड़प का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें कुछ लोगों की भीड़ के बीच कपिल मिश्रा की एक आदमी के साथ हाथापाई होती दिख रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कपिल मिश्रा की उनकी ही पार्टी बीजेपी के लोगों ने पिटाई कर दी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की उनकी ही पार्टी के लोगों ने पिटाई कर दी.
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो नवंबर 2018 का है जब दिल्ली में एक समुदाय भवन के उद्घाटन में आम आदमी पार्टी के समर्थक और कपिल मिश्रा के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी.

क्या बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की उनकी ही पार्टी के लोगों ने पिटाई कर दी? सोशल मीडिया पर तो कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए कपिल मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें कुछ लोगों की भीड़ के बीच कपिल मिश्रा की एक आदमी के साथ हाथापाई होती दिख रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कपिल मिश्रा की उनकी ही पार्टी बीजेपी के लोगों ने पिटाई कर दी.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है "बीजेपी वालो ने खुद ही कपिल मिश्रा को लात मार के उनको उनकी औकात बता दी मजा आ गया !! ". इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो नवंबर 2018 का है जब दिल्ली में एक समुदाय भवन के उद्घाटन में आम आदमी पार्टी के समर्थक और कपिल मिश्रा के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी. उस समय कपिल मिश्रा बीजेपी के सदस्य भी नहीं बने थे.

वायरल वीडियो में लिखा देखा जा सकता है कि कपिल मिश्रा की यह झड़प दिल्ली के किसी समुदाय भवन के उद्घाटन समारोह में हुई थी. इसी से जुड़े कुछ कीवर्ड की मदद से हमने वीडियो को ढूंढने की कोशिश की. हमें फेसबुक पर "तेज निगाहें" नाम के एक न्यूज़ पोर्टल का वीडियो मिला जो 28 नवंबर 2018 को एक यूजर ने अपलोड किया था. यह वीडियो भी कपिल मिश्रा की इसी झड़प का था जिसे दूसरी तरफ से बनाया गया था.

Advertisement

वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक कपिल मिश्रा के साथ ये धक्का-मुक्की दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी में एक समुदाय भवन के उद्घाटन के दौरान हुई थी.

इसके बाद हमें 28 नवंबर 2018 की ही 'जागरण' की एक खबर मिली जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया था. खबर के अनुसार, दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी में एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन होना था जिसके लिए मौके पर पार्षद शाइस्ता के बदले उनके ससुर हाजी बल्लू, कपिल मिश्रा और महापौर बिपिन बिहारी सिंह पहुंचे थे. उद्घाटन मंत्री गोपाल राय को करना था लेकिन वे नहीं आए. इस पर हाजी बल्लू ने कहा कि उद्घाटन किसी बुजुर्ग या बच्चे से करवाया जाए. इस पर एतराज जताते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि जब महापौर मौजूद हैं तो वही उद्घाटन करेंगे. इसी बात को लेकर वहां जमकर हंगामा हो गया.

इसके साथ ही, खबर में ये भी बताया गया है कि स्थानीय निगम पार्षद शाइस्ता के ससुर हाजी बल्लू ने मंच से कहा था कि- '... कहीं ऐसा नहीं हो... यहां सिग्नेचर ब्रिज जैसा माहौल बन जाए. इसको लेकर भी स्थल का माहौल खराब हो गया जिसके बाद कपिल मिश्रा और हाजी बल्लू के बीच धक्का-मुक्की, हाथापाई हो गई.

बता दे कि नवंबर 2018 में ही दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद मनोज तिवारी की झड़प आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस से हो गई थी. ये मामला उस समय काफी चर्चा में आया था.

Advertisement

कपिल मिश्रा की हाजी बल्लू से हुई इस झड़प को लेकर उस समय "आज तक" ने भी खबर प्रकाशित की थी.

जिस समय यह घटना हुई थी उस कपिल मिश्रा दिल्ली की करावल नगर सीट से विधायक थे. विधायकी जाने के बाद अगस्त 2019 में कपिल मिश्रा ने आधिकारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी.

यहां पर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा सही नहीं है. कपिल मिश्रा की ये झड़प आम आदमी पार्टी के लोगों से हुई थी, न कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement