scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते परिवार का ये वीडियो बिहार का नहीं

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है, इसका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो बिहार का है, जहां कुछ लोगों ने एक बीजेपी नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. 
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है, जहां की एक बीजेपी पार्षद के पति का एक जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. तारीखों का ऐलान ना होने के बावजूद चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है.

Advertisement

राज्य में बढ़ते सियासी पारे के बीच सोशल मीडिया पर बिहार का बताकर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कुछ लोग एक बीजेपी नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इनके ठीक सामने काला चश्मा पहने खड़ा ये नेता उन्हें वहां से हटने को कह रहा है. 

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “जनता के रुजान आना शुरू हो गए हैं बिहार से. इस बार बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इस बार जनता वोट कम जवाब ज्यादा मांगती है. क्या जवाब देंगे भारतीय जनता पार्टी के लोग. #नहीं_चाहिए_भाजपा.”

फैक्ट चेक

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है, इसका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के किफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसके बारे में छपी कई रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक, वीडियो में दिख रहे नेता सिंगरौली की एक बीजेपी पार्षद के पति अर्जुन दास गुप्ता हैं. मामला 7 दिसंबर, 2024 का है जब ये नेता अपने सहयोगियों के साथ किसी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे, लेकिन लोगों के विरोध करने पर उन्हें लौटना पड़ा. इस दौरान उनकी कुछ लोगों के साथ बहस और हाथापाई हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 

Advertisement

यह पूरा मामला सिंगरौली नगर निगम के वार्ड 41 के गनियारी इलाके का है. यहां बीजेपी पार्षद सीमा गुप्ता के पति अर्जुन गुप्ता अपनी गाड़ी से पहुंचे और कोमल गुप्ता के परिजनों से उलझने लगे. 

खबरों के मुताबिक, अर्जुन गुप्ता ने कोमल से साल 2012 में जमीन ली थी, लेकिन हाल ही में बाउंड्री वॉल के गेट पर लगा अर्जुन गुप्ता का ताला तोड़ कर, कोमल के परिवार ने वहां अपना ताला लगा दिया. इसी बात को लेकर अर्जुन और कोमल के परिजनों के बीच विवाद हो गया. 

वीडियो में अर्जुन गुप्ता जिस युवक से बहस करते नजर आ रहे हैं, उसका नाम संदीप गुप्ता है. संदीप ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने अर्जुन से जमीन का सौदा किया था. 11 महीने में पैसे देकर जमीन की रजिस्ट्री कराने का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन संदीप का आरोप है कि उसके परिवार को पैसे नहीं मिले. अब जब जमीन करोड़ों की हो गई है तो अर्जुन जमीन हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. 

बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता पहले भी विवादों में रहे हैं. इसके पहले उनका विवाद एक एएसआई के साथ हुआ था, जिस दौरान अर्जुन गुप्ता ने उनकी वर्दी फाड़ने की बात कही थी. बाद में एक मीटिंग के दौरान उस एएसआई ने खुद अपनी वर्दी उतार दी थी और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement

साफ है, जमीन को लेकर लोगों से बहस करते बीजेपी नेता के इस वीडियो का बिहार से कोई लेना-देना नहीं है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement