scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई का ये वीडियो गुजरात नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पार्टियों की छवि खराब करने को लेकर भ्रामक वीडियो भी वायरल किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी है लेकिन यह वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि दूसरे राज्य का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
गुजरात चुनाव से पहले आम जनता ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पिटाई करना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का है जहां टीएमसी के विधायक पर बीजेपी के कार्यकर्ता को पीटने का इल्जाम लगा था.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है. इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसे गुजरात का बताते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि आम लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी है. 

Advertisement

एक मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग ऑटो में बैठे एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. इस ऑटो पर लाउडस्पीकर और बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं. 

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आम गुजराती जब टूट पड़े कुकर्मी धूर्त भाजपाइयों पर... अभी तो शुरुआत है, आगे लंका दहन बाकी है....!!” 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ता को पीटे जाने की ये घटना गुजरात में नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में हुई थी. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स की रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ट्विटर पर मिला.पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस वीडियो को 06 अगस्त, 2022 को शेयर करते हुए ट्वीट किया था. उनका आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस के चिनसुरा, हुगली के विधायक असित मजूमदार ने अपने समर्थकों के साथ लोकतांत्रिक रूप से प्रचार कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई की है. 

Advertisement

इसके अलावा खोजने पर हमें 05 अगस्त, 2022 की ‘ईटीवी भारत’ की एक रिपोर्ट भी मिली. इसमें भी वही वीडियो मौजूद था जो अब गुजरात का बताकर वायरल किया जा रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी विधायक असित मजूमदार का इस घटना के बारे में कहना था कि बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें घेरकर नारेबाजी कर रहे थे. नजदीक ही उनकी पार्टी की महिला कमेटी की मीटिंग चल रही थी और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बीजेपी के घेरे से बाहर  निकाला. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं  का आरोप था कि विधायक और उनके समर्थकों ने उन पर हमला किया.  

साफ है, पश्चिम बंगाल में हुई एक घटना का वीडियो गुजरात चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है जिससे भ्रम फैल रहा है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement