scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सीआईडी के ‘दया’ की नहीं हुई है मौत, झूठी खबर हुई वायरल

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि एक्टर दयानंद शेट्टी की मौत की कथित खबर महज एक अफवाह है. वो एकदम सही-सलामत हैं. हमने पाया कि ये तस्वीरें कुछ महीने पहले उनके हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान ली गई थीं. दयानंद ने कुछ महीने पहले हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
'सीआईडी' में 'दया' का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी का निधन हो गया है.
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
एक्टर दयानंद शेट्टी की मौत की कथित खबर महज एक अफवाह है.

जाने-माने धारावाहिक 'सीआईडी' के एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत जैसे किरदारों के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. ऐसा ही एक डायलॉग है, 'दया दरवाजा तोड़ दो'. 'सीआईडी' में दरवाजा तोड़ने के लिए मशहूर और 'दया' का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Advertisement

दरअसल, उनकी कथित मृत्यु की खबर से सोशल मीडिया पर काफी हड़कंप मचा हुआ है. कुछ लोग उनकी माला पहने हुए तस्वीर और किसी रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए कह रहे हैं कि उनका अचानक निधन हो गया है.

एक व्यक्ति ने फेसबुक पर इस कथित खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "टीवी के सुपरहिट शो CID में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी का हुआ निधन, फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़…"

इस कथित खबर में कुछ तस्वीरें भी लगी हैं. किसी में दया की तस्वीर पर माला चढ़ी है तो किसी में वो अस्पताल में बिस्तर पर लेटे हैं. कुछ लोग इस खबर को सच मानते हुए पोस्ट पर "ॐ शांति" और "RIP" जैसे कमेंट कर रहे हैं.

लेकिन, इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि एक्टर दयानंद शेट्टी की मौत की कथित खबर महज एक अफवाह है. वो एकदम सही-सलामत हैं.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट में शेयर किया गया लिंक एक क्लिकबेट आर्टिकल का है. इसकी हेड्लाइन और बाकी जानकारियां इस तरह लिखी गई हैं कि पहली नजर में पढ़ने वालों को ऐसा लगेगा कि दयानंद की मौत हो गई है. जानबूझकर आर्टिकल के अंत में पूरी बात बताई गई है कि सोशल मीडिया पर दया के निधन की जो तस्वीरें वायरल हैं असल में वो सीआईडी धारावाहिक की ही हैं.

उनके हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान की तस्वीरें भी हैं वायरल

सोशल मीडिया पर दया की किसी अस्पताल जैसी दिख रही जगह में बेड पर लेटे हुए भी कुछ तस्वीरें वायरल हैं.

हमने पाया कि ये तस्वीरें कुछ महीने पहले उनके हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान ली गई थीं. दयानंद ने कुछ महीने पहले हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. इस दौरान उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनका अनुभव कैसा रहा, ये उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा भी किया था. तब उनकी हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान ली गईं कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं जो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी मिलीं.

अगर उनका वाकई में निधन हुआ होता तो ये खबर हमें मीडिया रिपोर्ट्स में भी मिलती. लेकिन कीवर्ड सर्च से हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. साफ है कि उनकी मौत की खबर महज एक अफवाह है.

Advertisement

दयानंद ने 'सीआईडी' के अलावा 'गुटुर गू', 'अदालत' और 'सीआईएफ' जैसे शोज में काम किया है. वो 'जॉनी गद्दार' और 'सिंघम रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.  

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement