scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लॉकडाउन 2 जून तक बढ़ने की खबर वाला वीडियो है फर्जी

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. न तो सरकार ने अभी लॉकडाउन जून तक बढ़ाने की घोषणा की है और न ही चैनल ने ऐसी कोई खबर प्रसारित की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आजतक की खबर के मुताबिक, लॉकडाउन दो जून तक बढ़ाया जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो आजतक पर 7 अप्रैल को प्रसारित कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. आजतक ने ऐसी कोई खबर प्रसारित नहीं की है.

Advertisement

क्या सरकार लॉकडाउन को 2 जून तक बढ़ाने जा रही है? दरअसल, सोशल मीडिया पर "आजतक" चैनल का एक 24 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन को 2 जून तक बढ़ाया जा सकता है.

इस वायरल वीडियो में आजतक की एंकर को लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जानकारी देते हुए सुना जा सकता है. इसमें एंकर कह रही हैं, "लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों के तरफ से गुजारिश क्या है, सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही है कि कई राज्यों की लॉकडाउन बढ़ाने की अपील केंद्र सरकार तक पहुंची है, विशेषज्ञों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है, इस खबर का ये अर्थ यह है की 2 जून तक बढ़ाई जा सकती है... " इसके बाद वीडियो अचानक खत्म हो जाता है.

Advertisement

इस वीडियो के ऊपर अलग से एक कैप्शन डाला गया है, "बड़ी खबर, 2 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया जा सकता है". इस वीडियो को राहुलनंदा562 नामक आईडी से टिक-टॉक एप पर डाला गया है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. ना तो सरकार ने अभी लॉकडाउन जून तक बढ़ाने की घोषणा की है और ना ही चैनल ने ऐसी कोई खबर प्रसारित की है.

दरअसल, 7 अप्रैल को प्रसारित हुए आजतक के कार्यक्रम 'हल्ला बोल' के कुछ अंश को एडिट करके यह गलत दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन 2 जून तक बढ़ाया जा सकता है.

वीडियो के वायरल होने पर कुछ यूजर ने इसकी सत्यता जांचने के लिए इसे हमारे हेल्पलाइन नंबर 7370007000 पर भी भेजा था.

यह वीडियो फेसबुक पर भी खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को देखते ही पहली नजर में पता चलता है कि इसे मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके बनाया गया है.

वायरल वीडियो आजतक के कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसमें एंकर अंजना ओम कश्यप लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जानकरी दे रही थीं. वायरल हिस्से में पहले और बाद की जानकारियों को काटकर हटा दिया गया है. साथ में कैप्शन लिखा गया है, "बड़ी ख़बर, 2 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया जा सकता है".

Advertisement

ऑरिजिनल वीडियो में जो जानकारी थी, वह इस प्रकार थी- "सबसे पहले आपको बता दे लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों के तरफ से गुजारिश क्या है, सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही है कई राज्यों की लॉकडाउन बढ़ाने की अपील केंद्र सरकार तक पहुंची है, विशेषज्ञों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है, इस खबर का अर्थ यह है कि 2 जून तक बढ़ाई जा सकती है स्कूलों की छुट्टी, फिलहाल जो जानकारी आ रही है धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगी रहेगी 2 जून तक, अफसरों के ट्रांसफर भी 6 महीने तक टलने का आसार लग रहा है, अभी 6 महीने तक ट्रांसफर नहीं किया जायेगा...".

इस पूरे कार्यक्रम को आप यहां देख सकते हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था. यह अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो गई. इसके बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया. पिछले लॉकडाउन के बारे में प्रसारित खबर को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement