scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पटना में महागठबंधन की रैली में भीड़ तो जुटी लेकिन पुरानी और फर्जी तस्वीरें भी हुईं वायरल

पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च 2024 को राजद ने जन विश्वास महारैली का आयोजन किया था. इस रैली में जुटी भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनका आजतक ने फैक्ट चेक किया है...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च, 2024 को हुई विपक्षी गठबंधन की रैली की तस्वीरें हैं.
Social Media Users
सच्चाई
यह तस्वीरें अगस्त 2017 में पटना के गांधी मैदान में हुई राष्ट्रीय जनता दल की रैली की हैं. हालांकि यह बात सही है कि 3 मार्च को इसी मैदान में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में भी भारी भीड़ जुटी.

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को विपक्षी दलों के गठबंधन की महारैली हुई. इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कई नेता शामिल हुए.अब सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें इसी रैली की बताकर शेयर की जा रही हैं. इनमें किसी मैदान में बेहिसाब भीड़ देखी जा सकती है. इतनी भीड़ कि मैदान में खाली जगह ही नहीं दिख रही है.

Advertisement

Fact Check Image 1st


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये पटना के गांधी मैदान में हुई महारैली की फोटो है. इस दावे के साथ यह तस्वीर फेसबुक और एक्स पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.

Fact Check Image 2nd

लेकिन आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि यह तस्वीरें अभी की नहीं बल्कि अगस्त 2017 में गांधी मैदान में हुई राष्ट्रीय जनता दल की रैली की हैं. हालांकि यह बात सही है कि 3 मार्च को गांधी मैदान में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में भी भारी भीड़ जुटी.

पहली तस्वीर

इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 27 अगस्त, 2017 की कई खबरें मिलीं जिनमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया है. फोटो को उस समय पटना के गांधी मैदान में हुई राजद की रैली का बताया गया था. "बीजेपी भगाओ, देश बचाओ" नाम की इस रैली में लालू यादव और उनके बेटों के अलावा अखिलेश यादव, ममता बनर्जी जैसे कई नेता शामिल हुए थे.

Advertisement

लेकिन इस फोटो के बारे में उस समय कुछ ऐसी खबरें भी छपी थीं कि ये फोटो एडिटेड है. तब ऐसा बताया गया था कि गांधी मैदान की इस फोटो के एक हिस्से में भीड़ अलग से जोड़ी गई है. खास बात यह थी कि इस तस्वीर को उस समय राजद प्रमुख लालू यादव ने भी ट्वीट किया था.

जब हमने भी इस फोटो की जांच की तो यह फर्जी निकली. असली फोटो में भीड़ तो दिख रही है लेकिन उतनी नहीं जितनी वायरल फोटो में है.

लालू के इस फोटो को ट्वीट करने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसी एंगल से ली गई कुछ तस्वीरें एक्स पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में गांधी मैदान का पीछे का हिस्सा खाली दिख रहा है. इसके अलावा इस रैली के वीडियो भी आए थे जिनमें मैदान का एक हिस्सा खाली नजर आ रहा है.
 


खोजने पर हमें वह तस्वीर भी मिल गई जिसको एडिट करके वायरल फोटो को बनाया गया था. मूल फोटो को उस समय ‘जनसत्ता’ की 27 अगस्त, 2017 की खबर में लालू यादव की रैली का बताकर इस्तेमाल किया गया था. इसी दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसे शेयर किया था.

Advertisement

असली फोटो में मैदान के बीच में कुछ पेड़ नजर आ रहे हैं. लेकिन ये वायरल तस्वीर से गायब हैं. साथ ही, इस कथित भीड़ का एक हिस्सा अजीबोगरीब-सा दिखता है. देखने से ही पता लग रहा है कि इसे अलग से जोड़ा गया है.

Fact Check Image 3rd


दूसरी फोटो

इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें “द टाइम्स आफ इंडिया” का 27 अगस्त, 2017 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल तस्वीर मौजूद है और इसे गांधी मैदान में हुई आरजेडी की रैली का ही बताया गया है. उस समय छपी कुछ अन्य खबरों में भी इसी जानकारी के साथ ये फोटो मौजूद है.

हालांकि, 3 मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में हुई विपक्षी गठबंधन की जन विश्वास रैली में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस भीड़ का एक वीडियो यहां देखा जा सकता है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement