scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी विधायक नहीं, कांग्रेस उम्मीदवार के साथ हुई थी सीआरपीएफ जवान की ये झड़प

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक बीजेपी विधायक के मनमानी करने पर उसे एक सीआरपीएफ के जवान ने सबक सिखा दिया. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की पड़ताल कर सच्चाई का पता लगाया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक बीजेपी विधायक के मनमानी करने पर उसे एक सीआरपीएफ के जवान ने सबक सिखा दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के समय का है जब एक कांग्रेस उम्मीदवार की सीआरपीएफ जवान से हाथापाई हो गई थी. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक बीजेपी विधायक के मनमानी करने पर उसे एक सीआरपीएफ के जवान ने सबक सिखा दिया. वायरल वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी को, पुलिस की मौजूदगी में, एक आदमी को धक्का देते हुए देखा जा सकता है. दोनों के बीच टकराव होता हुआ दिख रहा है.  

वीडियो के वॉइसओवर में बताया जा रहा है कि एक बीजेपी विधायक बॉर्डर के पास घूमने गया था. लेकिन जब वहां तैनात सीआरपीएफ जवान ने उसे आगे जाने से मना किया तो वो माना नहीं. इसके बाद जवान ने विधायक को धक्का दिया और धमकाया. 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “MLA को CRPF से पंगा लेना पड़ा महंगा”.  इस दावे के साथ ये वीडियो पिछले साल से वायरल हो रहा है. 

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के समय का है जब एक कांग्रेस उम्मीदवार की सीआरपीएफ जवान से हाथापाई हो गई थी. 

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे संबंधित 8 दिसंबर, 2018 की एक खबर मिली. इसमें बताया गया है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गजवेल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार वंतेरू प्रताप रेड्डी की एक सीआरपीएफ जवान से झड़प हो गई थी.

खबर के मुताबिक, रेड्डी ने जवान को गाली दे दी थी, जिससे विवाद बढ़ गया था. फिर एक पुलिसकर्मी  को बीच-बचाव करना पड़ा था. खबर में लिखा है कि दूसरे राज्य का होने की वजह से जवान, कांग्रेस उम्मीदवार की बात नहीं समझ पाया था. वंतेरू प्रताप रेड्डी, गजवेल सीट से तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.

उस समय इस मामले को लेकर द टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी खबर छापी थी. खबर के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई थी जब जवान से उसे एक बूथ में घुसने से रोक दिया था.  

Advertisement

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी व्यक्ति का नाम वंतेरू प्रताप रेड्डी बताया गया है. रेड्डी ये चुनाव हार गए थे. 2019 में वो केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो गए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement