सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक बीजेपी विधायक के मनमानी करने पर उसे एक सीआरपीएफ के जवान ने सबक सिखा दिया. वायरल वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी को, पुलिस की मौजूदगी में, एक आदमी को धक्का देते हुए देखा जा सकता है. दोनों के बीच टकराव होता हुआ दिख रहा है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “MLA को CRPF से पंगा लेना पड़ा महंगा”. इस दावे के साथ ये वीडियो पिछले साल से वायरल हो रहा है.
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के समय का है जब एक कांग्रेस उम्मीदवार की सीआरपीएफ जवान से हाथापाई हो गई थी.
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे संबंधित 8 दिसंबर, 2018 की एक खबर मिली. इसमें बताया गया है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गजवेल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार वंतेरू प्रताप रेड्डी की एक सीआरपीएफ जवान से झड़प हो गई थी.
खबर के मुताबिक, रेड्डी ने जवान को गाली दे दी थी, जिससे विवाद बढ़ गया था. फिर एक पुलिसकर्मी को बीच-बचाव करना पड़ा था. खबर में लिखा है कि दूसरे राज्य का होने की वजह से जवान, कांग्रेस उम्मीदवार की बात नहीं समझ पाया था. वंतेरू प्रताप रेड्डी, गजवेल सीट से तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.
उस समय इस मामले को लेकर द टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी खबर छापी थी. खबर के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई थी जब जवान से उसे एक बूथ में घुसने से रोक दिया था.
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी व्यक्ति का नाम वंतेरू प्रताप रेड्डी बताया गया है. रेड्डी ये चुनाव हार गए थे. 2019 में वो केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो गए थे.