scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मॉडर्न ड्रेस में रैंप वाॅक करती ये लड़की महाकुंभ वाली मोनालिसा नहीं है, डीपफेक वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं मोनालिसा भोंसले आधुनिक कपड़ों में रैंपवॉक कर रही हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग मोनालिसा पर अश्लीलता फैलाने और सही कपड़े न पहनने का आरोप लगा रहे हैं. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की और सच्चाई का पता लगाया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
माॅडर्न ड्रेस पहन रैंप वॉक कर रही ये लड़की महाकुंभ के दौरान मशहूर हुई मोनालिसा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो मोनालिसा का डीपफेक है. असली वीडियो में इंशा खान नाम की एक एक्ट्रेस हैं. 

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं मोनालिसा भोंसले को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को एक युवती से बलात्कार के आरोप में 30 मार्च को गिरफ्तार किया गया.  

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक लड़की आधुनिक कपड़ों में रैंपवॉक करती नजर आ रही हैं. कई लोगों का कहना है कि ये लड़की मोनालिसा है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए कई लोग मोनालिसा पर अश्लीलता फैलाने और ढंग के कपड़े न पहनने के आरोप लगा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “बरबादी की तरफ पहला कदम प्रयागराज वाली मोनालिसा का इनको लॉन्च करने वाले डायरेक्टर को देख रेप केस में फंस गए हैं जो इनका क्या ही भविष्य होगा.”

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो मोनालिसा का डीपफेक है. असल में वीडियो में दिख रही लड़की इंशा खान नाम की एक एक्ट्रेस है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो से कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन एक्ट्रेस इंशा खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मार्च की एक पोस्ट में मिला. इसमें कई जगह ‘KINK 2’ के पोस्टर्स को देखा जा सकता है. ‘किंक सीजन 2’ एक रियलिटी शो है जो अतरंगी ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है. 

Advertisement

 

इंशा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखने से साफ पता चलता है कि उसमें से इंशा का चेहरा हटा कर मोनालिसा का चेहरा लगा दिया गया है.

 

यूट्यूब पर भी किंक सीजन 2 की लॉन्च पार्टी वाले इवेंट के दृश्यों को देखा जा सकता है जिसमें इंशा खान, पूनम पांडे समेत कई सेलेब्स हैं. इन सेलेब्स को वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है. दोनों वीडियो में कई समानताएं है, जैसे इंशा के कपड़े, इवेंट वाली जगह.  

साफ है, वायरल वीडियो एडिटेड है और महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा का नहीं बल्कि एक्ट्रेस इंशा खान का है.  

रिपोर्ट - आशीष कुमार 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement