लोकसभा चुनाव के नज़दीक आते ही सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी खबरों की हवा तेज़ होती जा रही है. शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विजेंदर गुप्ता ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसमें आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'झाड़ू' की जगह अपशब्द का इस्तमाल किया गया है. विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के एक पोस्टर की फोटो शेयर की है. पोस्टर में लिखा दिख रहा है - "भाजपा को हराना चाहते है ? तो, *** को ही वोट दें"
AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये है कि झाटू को वोट देने की अपील कर रहे है ! pic.twitter.com/QcQ4ao7Llc
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) March 9, 2019
आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.
विजेंदर गुप्ता ने ट्वीट में लिखा है - "AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये हैं कि *** को वोट देने की अपील कर रहे हैं."
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि जिस फोटो को विजेंदर गुप्ता ने ट्वीट किया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. असली फोटो में 'झाड़ू' शब्द का ही उपयोग किया गया है.
विजेंदर गुप्ता का ट्वीट को तीन हज़ार से भी ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. फेसबुक पर भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
इंडिया टुडे ने जब इस बारे में आम आदमी पार्टी के आईटी सेल हेड अंकित लाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि वायरल फोटो फ़र्ज़ी है. असलियत जानने के लिए जब हमने इस फोटो को रिवर्स सर्च किया तो इसी जैसा एक और पोस्टर सामने आया जिसमे लिखा है.- "भाजपा को हराना चाहते हैं? तो, झाड़ू को ही वोट दें " इस फोटो को 5 मार्च को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था.
अगर फोटो को ज़ूम करके भी देखें तो साफ़ समझ आता है कि इसे फोटोशॉप किया गया है.
विजेंदर गुप्ता के ट्वीट पर भी कुछ लोगो ने कमेंट में इसी पोस्टर से मिलते जुलते कुछ और पोस्टर शेयर किये हैं. इन पोस्टर में भी 'झाड़ू' शब्द ही नज़र आ रहा है.
Hire some professional. Or may be ask IT cell head to do it for you once your party website is back. pic.twitter.com/vOyy4LsNQS
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 9, 2019
यहां पर यह बात सिद्ध होती है कि विजेंदर गुप्ता ने जो फोटो ट्वीट की है वो फ़र्ज़ी है.