scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बांग्लादेश की मस्जिद में आए रिकॉर्ड दान के वीडियो को शिरडी साईं बाबा मंदिर का बताकर किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वालों का दावा है कि शिरडी साईं बाबा मंदिर में हिंदू जो दान देते हैं, वो मुस्लिमों के हवाले कर दिया जाता है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो अलग सच्चाई सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो शिरडी के साईं बाबा मंदिर का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो शिरडी साईं बाबा मंदिर का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के किशोरगंज में स्थित पगला मस्जिद का है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के शिरडी साईं बाबा मंदिर में हिंदू जो दान देते हैं, वो मुस्लिमों के हवाले कर दिया जाता है. वीडियो में कुछ लोग अपने सिर पर बोरियां ढोते हुए दिखाई पड़ते हैं. इन बोरियों को खोलने पर बहुत सारा पैसा निकलता है, जिसे लाइन से बैठे मुस्लिम टोपी पहने कुछ लोग गिनते हैं.  

Advertisement

वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा शिरडी सांई की झोली में डाली गई हिन्दुओं की कमाई कहां जा रही है, खुद ही देख लो.

अमेरिका

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो शिरडी साईं बाबा मंदिर का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के किशोरगंज शहर में स्थित पगला मस्जिद का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

बोरियों को ध्यान से देखने से उन पर बांग्ला भाषा में लिखा दिखाई देता है- 'ब्रॉइलर ग्रोअर फ़ीड'. इससे हमने ये अंदाजा लगाया कि ये वीडियो बंगाल या बांग्लादेश का हो सकता है.

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें सात जनवरी 2023 को बांग्ला न्यूज वेबसाइट ‘प्रोथम आलो’ में छपी एक रिपोर्ट मिली.  

रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरगंज स्थित पगला मस्जिद में तीन महीने बाद दान पात्र खुला तो वहां आए पैसों से 20 बोरे भर गए. ये अब तक की सबसे बड़ी रकम थी. दान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिनती कम से कम तीन दिनों तक चली थी. मस्जिद के आठ दानपात्र हर तीसरे महीने खोले जाते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गिनती करने का ये काम मदरसे के 112 छात्र, 50 बैंककर्मी, 34 मस्जिद समिति के सदस्य और 10 पुलिसकर्मी कर रहे थे.

ये खबर हमें ‘आनंद बाजार पत्रिका’ और ‘बांग्ला न्यूज 24’ वेबसाइट पर भी मिली.

पगला मस्जिद में अकसर बड़े पैमाने पर दान आता है. इस साल मई के महीने में भी लगभग 5 करोड़ 59 लाख टका का रिकॉर्ड दान आया था.

हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो फेसबुक पर भी मिला जिसे वहां छह मई को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये मई में आए रिकॉर्ड दान का वीडियो है. इससे मिलते-जुलते और भी वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

इस वीडियो की पक्के तौर पर पुष्टि करने के लिए ‘आज तक’ ने मस्जिद समिति के सदस्यों से भी संपर्क किया. अगर उनका जवाब आया तो उसे रिपोर्ट में अपडेट किया जाएगा.

कुल मिलाकर, ये बात साफ है कि इस वीडियो का शिरडी के साईं बाबा मंदिर से कुछ लेना-देना नहीं है. ये वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज में स्थित पगला मस्जिद का है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement