
सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी, दिल्ली के विधायक दिनेश मोहानिया के सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर अकरम खान ने एक चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. कहा जा रहा है कि इसका खुलासा होने पर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी.
इस दावे के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक युवक को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे हैं. युवक हाथ-पांव जोड़ रहा है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स एक जगह कहता है, “भाई चार साल की बच्ची के साथ रेप कर रहा है ये बंदा”. पिट रहे युवक की नाक से खून बह रहा है ओर वो कह रहा है, “कुछ नहीं किया हूं”. ये सुनकर आसपास खड़े लोग और उग्र हो जाते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “टैंक रोड़ बापा नगर करोलबाग. चार साल की बच्ची से बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था यह दुष्ट व्यक्ति. ये दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया का शोसियाल मीडिया कॉडिनेटर अकरम खान है, वह तो ईश्वर की कृपा हुई कि लोगों ने बच्ची को समय रहते बचा लिया”.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में जिसकी पिटाई हो रही है, वो शख्स न तो मुस्लिम है और न ही उसका आम आदमी पार्टी से उसका कुछ लेना-देना है. ये व्यक्ति करोलबाग, दिल्ली के बापा नगर इलाके में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी है. आरोपी का नाम दीपेश है और वो एक हिंदू है.
क्या है सच्चाई
कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें एक पत्रकार के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से 31 अगस्त 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसके मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम दीपेश है.
दरअसल पिछले महीने करोलबाग, दिल्ली की जींस फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स पर एक चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने टॉफी देने के बहाने बच्ची को फैक्ट्री में बुलाकर उसके साथ ये कांड किया था. इस मामले में ‘पॉक्सो’ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस घटना से जुड़ी दो मीडिया रिपोर्ट्स में एक तस्वीर का इस्तेमाल कियाा गया है. इस फोटो में अगर आप फर्श का डिजाइन, आसपास फैली जींसें, आरोपी के हाथ में बंधा धागा और वहां मौजूद एक चेक शर्ट को देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ये उसी घटना से संबंधित है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस घटना से जुड़ी सभी मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी का नाम दीपेश ही लिखा हुआ है. हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इस मामले के आरोपी के रूप में आप पार्टी के विधायक दिनेश मोहानिया के किसी मीडिया को-ऑर्डिनेटर का नाम लिखा हो. अकरम खान नाम के आरोपी का भी कहीं कोई जिक्र नहीं है.
जहां ये घटना हुई थी, वो जगह करोलबाग के प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में आती है. हमने प्रसाद नगर थाने के एसएचओ राम नारायण को ये वीडियो भेजा. उन्होंने भी हमें यही बताया कि इस मामले के आरोपी का नाम दीपेश है. एसएचओ ने हमें ये भी बताया कि दीपेश मुस्लिम नहीं है.
हमने आम आदमी पार्टी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर विकास योगी से भी इस बारे में पूछा. उन्होंने हमें बताया कि दीपेश किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी से नहीं जुड़ा है. साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि अकरम खान नाम का कोई व्यक्ति दिनेश मोहानिया का सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर भी नहीं है.
इससे पहले साल 2015 में हैदराबाद और साल 2020 में चूरु, राजस्थान में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थीं जिनमें अकरम खान नाम के शख्स पर नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के आरोप लगा था.
साफ है कि दिल्ली के करोलबाग में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर पेश किया जा रहा है.