scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखे जाने का जश्न नहीं दिखाता ये वीडियो

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र सीएम पद से इस्तीफा देने के ठीक पहले उनकी सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर कर दिया. अब इस बदले हुए नाम को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस हालिया वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर किए जाने पर वहां के लोगों ने खुशी मनाई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो फरवरी 2022 का है जब औरंगाबाद के क्रांति नगर इलाके में शिवाजी महाराज की 61 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया था.

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र सीएम पद से इस्तीफा देने के ठीक पहले उनकी सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर कर दिया. अब इस बदले हुए नाम को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर एक जलसे का वीडियो वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि औरंगाबाद के लोगों ने अपने शहर का नाम बदलकर संभाजीनगर रखे जाने का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया.

Advertisement

इस वीडियो में भारी जनसैलाब नजर आ रहा है. लोगों के हाथ में शिवाजी महाराज के चेहरे वाले भगवा झंडे दिख रहे हैं. आतिशबाजी हो रही है. और घोड़े पर सवार किसी हस्ती की मूर्ति भी नजर आ रही है. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, औरंगाबाद के नागरिकों ने अपने शहर का नाम संभाजीनगर रखे जाने का जश्न कुछ इस तरह मनाया.  


इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि फरवरी 2022 में औरंगाबाद के क्रांति चौक परिसर में मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का है. इस वीडियो को बनाने वाले शख्स प्रद्युम्न एकनाथ जाधव ने खुद ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल ट्विटर पोस्ट में हमें कुछ कमेंट दिखे, जिनमें लोगों ने लिखा है कि ये वीडियो पुराना है. साथ ही ये भी बताया है कि ये जश्न शिवाजी महाराज की जयंती का है, न कि औरंगाबाद का नाम बदल जाने के बाद का. 

Advertisement


इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें ‘प्रद्युम्न जाधव व्लॉग्स’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर पांच मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो मिला. ये यूट्यूब चैनल प्रद्युम्न एकनाथ जाधव नाम के एक लड़के का है जो औरंगाबाद का एक वीडियो ब्लॉगर है.

इस वीडियो के ही कुछ दृश्यों को एडिटिंग से जोड़कर 23 सेकंड का वायरल वीडियो तैयार किया गया है. दोनों की तुलना करने से ये बात साफ हो जाती है.

फैक्ट चेक

असली वीडियो के साथ बताया गया है कि ये नजारा औरंगाबाद के क्रांति नगर इलाके का है. ये भी लिखा है कि ये वीडियो 18 फरवरी, 2022 की रात 9 बजे का है.

वीडियो बनाने वाले शख्स का बयान

हमने सोशल मीडिया के जरिये प्रद्युम्न एकनाथ जाधव से संपर्क किया. प्रद्युम्न ने ‘आजतक’ को बताया कि ये वीडियो उन्होंने ही 18 फरवरी, 2022 को बनाया था. वो मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले हैं, पर वर्तमान में पुणे में रहते हैं. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे प्रद्युम्न को व्लागिंग यानी वीडियो ब्लॉगिंग का बहुत शौक है.

काफी चर्चा में रहा था वायरल वीडियो वाला आयोजन

18 फरवरी, 2022 को महाराष्ट्र के तत्कालीन पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने औरंगाबाद के क्रांति चौक परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की 61 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया था. इस मौके पर आतिशबाजी और लेजर लाइट शो भी हुए थे. हजारों लोग इस आयोजन का हिस्सा बने थे.

Advertisement

इसे लेकर मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई दृश्य देखे जा सकते हैं.

 

बाल ठाकरे बदलना चाहते थे औरंगाबाद का नाम

औरंगाबाद का नाम संभाजी के नाम पर रखा गया है जो मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. 1988 में बाल ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने की मांग उठाई थी. तबसे शिवसैनिक औरंगाबाद को संभाजीनगर ही कहते थे.

पहले भी कई बार शिवसेना ने औरंगाबाद का नाम बदलने की कोशिश की, लेकिन हर बार कुछ न कुछ अड़चन आ गई. इस बारे में यहां और यहां विस्तार में पढ़ा जा सकता है.

कुल मिलाकर ये बात साफ हो जाती है कि चार महीने पुराने वीडियो को औरंगाबाद का नाम बदले जाने का जश्न बताया जा रहा है.

  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement