scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दिल्ली चुनाव पर आजतक ने नहीं करवाया कोई ओपिनियन पोल, फर्जी है ये वीडियो

दिल्ली चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर ‘आजतक’ के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) फिर से सरकार बनाएगी. हालांकि, 'आजतक' ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है. यह वीडियो पूरी तरह से झूठा है और इसके लिए आजतक के नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आजतक के ओपिनियन पोल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार बनने की बात कही गई है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
आजतक ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं करवाया है. ये वीडियो फर्जी है.

दिल्ली चुनाव की हलचल के बीच सोशल मीडिया पर ‘आजतक’ के नाम पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है. इसके जरिए दावा किया जा रहा है कि आजतक के ओपिनियन पोल में दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की बात कही गई है.  

Advertisement

वीडियो में आजतक के ब्रेकिंग न्यूज टेम्पलेट के साथ बताया जा रहा है कि दिल्ली में ‘आप’ चौथी बार इतिहास रचने जा रही है. इस कथित ओपिनियन पोल के मुताबिक, दिल्ली में ‘आप’ को 56-58 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 12-14 सीटें मिलने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाएगा. कहा गया है कि केजरीवाल का दोबारा दिल्ली सीएम बनना तय है.  

वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “सबसे बड़ा ओपिनियन पोल, चौथी बार इतिहास रचने जा रही है AAP”. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

लेकिन आजतक ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं कराया है. न ही दिल्ली चुनाव को लेकर चैनल ने खुद से किसी भी तरह का कोई भी सर्वे करवाया है. इसके अलावा, आजतक चैनल पर इस तरह की कोई खबर नहीं चलाई गई है. ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. वीडियो में आजतक के एंकर सईद अंसारी की AI वॉइस का इस्तेमाल किया गया है. सईद ने भी हमें बताया कि उन्होंने ऐसी कोई खबर नहीं पढ़ी है.  

Advertisement

वीडियो में दिख रहे फॉन्ट्स भी कटे-कटे दिख रहे हैं. आजतक, टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी खबरें इस तरह से नहीं दिखाता.  

जाहिर है, ये वीडियो फर्जी है. इसमें बताई जा रही ये बात भी झूठ है कि आजतक ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल करवाया है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement