scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बिहार में पुलिस पर हुए पथराव का वीडियो यूपी का बताकर हो रहा शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसके जरिए कहा जा रहा है कि यूपी में महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. वीडियो में उग्र भीड़ को पुलिस पर पथराव करते देखा जा सकता है. भीड़ में ज्यादातर महिलाएं हैं जो पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंक कर उन्हें भगा रही हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उत्तर प्रदेश में महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि बिहार के मधुबनी का है. यह बवाल 11 जुलाई, 2023 को एक विवाहित महिला की हत्या को लेकर हुआ था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसके जरिए कहा जा रहा है कि यूपी में महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. वीडियो में उग्र भीड़ को पुलिस पर पथराव करते देखा जा सकता है. भीड़ में ज्यादातर महिलाएं हैं जो पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंक कर उन्हें भगा रही हैं.
 

Advertisement


 

वीडियो टि्वटर पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "UP की औरते बाहर आ गयी इनका साथ तो दे दो यूपी वालो". वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि बिहार के मधुबनी का है. यह बवाल 11 जुलाई, 2023 को एक विवाहित महिला की हत्या को लेकर हुआ था.


वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें Bhoomi Times नाम का एक फेसबुक पेज मिला. इस पेज पर वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को 12 जुलाई, 2023 को शेयर किया गया था.

वीडियो के साथ बताया गया है कि यह मधुबनी के झंझारपुर के बेहट गांव की घटना है जहां भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. यह झड़प एक विवाहिता का शव छुपाने को लेकर हुई थी.

Advertisement

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस मामले से संबंधित 11 जुलाई, 2023 को छपी 'ईटीवी भारत' की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो देखा जा सकता है.

इस रिपोर्ट में भी वीडियो को मधुबनी के झंझारपुर का बताया गया है. खबर के मुताबिक, एक विवाहित ​महिला की हत्या के शक के चलते जब उसके भाई उसके बारे में पता करने के लिए उसके ससुराल पहुंचे तो वहां सभी लोग फरार मिले.

ये देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजन ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. मृत महिला लक्ष्मी देवी के भाइयों का आरोप था कि उनकी बहन की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया है.

गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने मधेपुर-झंझारपुर की मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. लेकिन वो नहीं माने और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक वहां बवाल चलता रहा.

हमें इस मामले से संबंधित 'दैनिक भास्कर' की भी एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में घटना का एक अन्य वीडियो मौजूद है. इस खबर में भी वही जानकारी दी गई है जो 'ईटीवी भारत' की रिपोर्ट में है. मधुबनी के कई स्थानीय मीडिया फेसबुक पेजेज ने भी इस वीडियो को झंझारपुर का बताकर खबर की थी.

Advertisement

इसके अलावा, वायरल वीडियो के लंबे वर्जन में एक पुलिसकर्मी की बाजू पर बिहार पुलिस का बैज भी देखा जा सकता है.

 


कुल मिलाकर हमारी पड़ताल से यह बात साबित हो जाती है कि ये वीडियो बिहार का ही है न कि उत्तर प्रदेश का.

अपडेट: हमने स्टोरी लिखते वक्त झंझारपुर के एसडीपीओ आशीष आनंद से संपर्क किया था. उन्होंने  इस बात की पुष्टि की है कि ये वीडियो झंझारपुर के बेहट गांव का ही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement