scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आमिर खान ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार? नहीं, वायरल वीडियो फेक है

फैक्ट चेक: आमिर खान ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार? नहीं, वायरल वीडियो फेक है

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान ने जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
आमिर खान के दस साल पुराने वीडियो को एडिट कर उसमें अलग से बोल जोड़े गए हैं. ये वीडियो फेक है. असली वीडियो उनके शो ‘सत्यमेव जयते’ का प्रोमो है.

क्या बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने लोकसभा चुनाव में जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है? आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.  वीडियो में आमिर खान को “कहां गए आपके 15 लाख” और “जुमले वादों से रहो सावधान” कहते हुए सुना जा सकता है. इसके बाद स्क्रीन पर “नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान, वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस” लिखा नजर आता है.

Advertisement

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ‘एक्स’ यूजर ने लिखा, “भारत का हर नागरिक लखपति है  क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए ..क्या कहा आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है.. तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान, नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान देशहित में जारी.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

वायरल वीडियो को फेसबुक पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

बता दें ‘15 लाख’ के जरिये केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी दलों द्वारा निशाना साधा जाता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि आमिर खान का ये वीडियो पुराना है जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है. आमिर का ये वीडियो ‘सत्यमेव जयते’ शो का प्रोमो है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

Advertisement

वायरल वीडियो में आमिर जब ‘लखपति’ , ‘15 लाख’ और ‘जुमले वादों से रहें सावधान’ बोल रहे हैं तो उनके होंठ कुछ अलग तरह से चलते हुए देखे जा सकते हैं. वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 30 अगस्त 2016 को ‘सत्यमेव जयते’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला. इसके कैप्शन में लिखा है, “हर भारतीय 1 करोड़ का हकदार.” दी गई जानकारी के मुताबिक ये सत्यमेव जयते शो के चौथे एपिसोड के प्रोमो का है.

इस असली वीडियो में आमिर खान कहते हैं, “दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो बिल्कुल गलत सोचते हैं क्योंकि यहां का हर नागरिक करोड़पति है. हर एक के पास कम से कम एक करोड़ रुपये होने चाहिए, क्या कहा? आपके पास ये रकम नहीं है? तो कहां गए आपके 1 करोड़ रुपये, जानिए इस संडे सुबह 11 बजे.” इसके बाद स्क्रीन पर आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ का लोगो नजर आता है. सत्यमेव जयते टीवी चैनल स्टार प्लस का सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक कार्यक्रम था जिसे आमिर खान होस्ट करते थे.

असल वीडियो में न आमिर खान ने 15 लाख की बात की है, न ही जुमले वादों से सावधान रहने जैसा कुछ कहा है. जाहिर है कि वायरल वीडियो को एडिट करके राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

कैसे किया गया वीडियो को एडिट?

वायरल वीडियो और असली वीडियो को मिलाने पर देखा जा सकता है कि जहां-जहां आमिर खान ने “करोड़पति” और “1 करोड़” बोला है, उसे हटाकर “लखपति” और “15 लाख” का ऑडियो लगा दिया गया है. वहीं जहां असल वीडियो में आमिर ने “जानिए इस संडे सुबह 11 बजे” बोला है, वहां “जुमले वादों से रहें सावधान” का ऑडियो लगा दिया गया है. साथ ही वायरल वीडियो में आमिर की आवाज में आए फर्क को भी सुना जा सकता है.

जब हमने आमिर खान के वायरल वीडियो का एआई टूल्स के जरिये टेस्ट किया तो टूल ने इसे संदिग्ध बताया.

‘सत्यमेव जयते’ चैनल पर अपलोड हुए प्रोमो के मुताबिक ये चौथे एपिसोड का प्रोमो था. कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर सत्यमेव जयते के सीजन 2 का एपिसोड 4 मिला, जिसे यूट्यूब पर 23 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था. इस एपिसोड में देश की पूरी संपत्ति का अनुमान लगाकर उसके हिसाब से हर नागरिक की संपत्ति का आंकड़ा बताया गया था. इसे देखने से साफ हो जाता है कि ये प्रोमो सीजन 2 के एपिसोड 4 “किंग्स एवरीडे” का था.
 

वायरल वीडियो का खुद आमिर खान ने भी खंडन किया है. इसपर बयान देते हुए उनके प्रवक्ता ने 16 अप्रैल को कहा, “हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी किसी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है. उन्होंने पिछले साल इलेक्शन कमीशन पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन के जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में मदद की थी.”

Advertisement

प्रवक्ता ने अपने बयान में आगे कहा, “हमने हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो देखा, जिसमें बताया गया है कि आमिर किसी पोलिटिकल पार्टी को प्रमोट कर रहे हैं. तो आमिर ये बताना चाहते है कि ये वीडियो फेक है और पूरी तरह से गलत है."

जाहिर है, आमिर खान के दस साल पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे कांग्रेस के प्रचार से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement