दिल्ली में विधानसभा चुनाव साल 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है, जिसके चलते राज्य में जनसभाओं और बैठकों का दौर जारी है. जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के कार्यकार्ताओं को पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य दे रहे हैं,क्या दूसरी ओर जनता ने उन्हीं की पार्टी के एक कार्यकर्ता को बुरी तरह से पीट दिया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है. वीडियो में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने कई लोग एक कमरे में मौजूद हैं, जिसकी दीवारों पर पार्टी का सिंबल ‘झाड़ू’ बना हुआ है. शुरुआत में कुछ लोग आपस में बहस करते हैं पर कुछ ही देर में ये बहस हाथापाई में तब्दील हो जाती है. देखते ही देखते मारपीट करते हुए ये लोग एक-दूसरे को घसीटते हुए बाहर सड़क पर ले आते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "नयनसुख, दिलसुख वीडियो सुना है कल रात दिल्ली में एक आपिए को जूते चप्पल से पीट कर भगाया गया। आशा है ऐसे न्यानसुख वीडियो और आएंगे।"
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2022 का है. साथ ही, इस नेता की पिटाई आम जनता ने नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ही की थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें बीजेपी सांसद संबित पात्रा का 21 नवंबर 2022 का एक एक्स पोस्ट मिला. इसमें वायरल वीडियो शेयर करते हुए संबित पात्रा ने बताया था कि मटियाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव को पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने के आरोप में पीट दिया.
इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी साल 2022 में छपी कई खबरें मिलीं. इनके मुताबिक दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 से ठीक पहले टिकट बंटवारे से नाराज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट की थी. दरअसल, 21 नवंबर 2022 की रात को विधायक गुलाब सिंह श्याम विहार इलाके में एमसीडी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच बहस और मारपीट हो गई. हालात इतने खराब हो गए कि गुलाब सिंह को वहां से भागना पड़ा था.
तब बीजेपी ने आरोप लगाया था कि चुनाव से ठीक पहले गुलाब सिंह ने टिकट बेच दिए, जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी. वहीं, द्वारका के डिप्टी पुलिस कमिशनर हर्ष वर्धन के हवाले से खबरों में बताया गया था कि टिकट को लेकर विवाद के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुलाब सिंह के साथ मारपीट की थी. लेकिन, गुलाब सिंह ने बीजेपी पर ही उनपर हमला करवाने का आरोप लगाते हुए टिकट बेचने के आरोप को झूठा बताया था.
साफ है, आम आदमी पार्टी के नेता की साल 2022 में हुई पिटाई के वीडियो को हाल-फिलहाल का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.