scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हेडमास्टर वाले वीडियो के बाद राजस्थान से सामने आया एक और आपत्तिजनक वीडियो? जानें इसकी असल कहानी  

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किसी पुलिसकर्मी का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स देश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो भारत के एक पुलिसकर्मी का है, जिसे एक महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए देखा जा सकता है. 
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये पाकिस्तान के एक स्कूल के प्रिंसिपल का साल 2023 का वीडियो है.  

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और लेडी टीचर का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल हुआ. इसके चलते दोनों को सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किसी पुलिसकर्मी का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को राजस्थान का बता रहे हैं और राजस्थान पुलिस को टैग कर रहे हैं, तो कुछ देश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

X पर इस वीडियो को क्वोट ट्वीट करते हुए एक शख्स ने लिखा, “देश की शिक्षा और कानून व्यवस्था की हालात कुछ इस तरह से तबाह हो रहा है. जब अनपढ़ गंवार लोग सत्ता में काबिज होंगे तो यही हालात होने है.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत का है, और न ही किसी पुलिसकर्मी का. ये पाकिस्तान के एक स्कूल के प्रिंसिपल का साल 2023 का वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 21 सितंबर, 2023 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला, जिसके उर्दू कैप्शन में बताया गया है कि ये एक स्कूल का प्रिंसिपल है. इस साफ वर्जन में, वीडियो के बायीं ओर 25 अप्रैल, 2023 की तारीख पड़ी हुई है. 

Advertisement

इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कई खबरें मिलीं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक 5 सितंबर, 2023 को पाकिस्तान में पुलिस ने कराची शहर के एक स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया था. गुलशन-ए-हदीद इलाके के एक गैर-सरकारी स्कूल के इस प्रिंसिपल पर कई महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगा था. 

खबरों के मुताबिक प्रिंसिपल का नाम इरफान गफूर मेमन था. स्कूल में काम करने वाली महिलाओं और छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए इरफान के करीब 25 वीडियो सामने आए थे. शिकायत मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद करते हुए महिलाओं का शोषण और ब्लैकमेल करने के आरोप में इरफान को गिरफ्तार कर लिया था.   

उस वक्त वायरल क्लिप के अलावा इरफान के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. मामले में कम से कम 45 महिलाएं पीड़ित पाई गई थीं, जिनके सीसीटीवी फुटेज इरफान के फोन में सेव थे. ये वीडियो दिखा कर इरफान ब्लैकमेल कर इन महिलाओं का शोषण करता था.

साफ है, वायरल वीडियो पाकिस्तान में साल 2023 में हुई घटना का है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement