क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल कर दिया गया है? सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. देखने में ये स्क्रीनशॉट बीजेपी की वेबसाइट का लगता है.
इसे एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मार्गदर्शक मण्डल में मोदी और राजनाथ सिंह का नाम डला.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
ये स्क्रीनशॉट केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है. इसके साथ ही बिजनेस स्टैन्डर्ड ने भी इस संदर्भ में एक खबर छापी जिसकी हेडलाइन है- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल हुए, क्या पीएम छोड़ देंगे पद?” हालांकि बाद में इस खबर को डिलीट कर दिया गया.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पीएम मोदी और राजनाथ सिंह आज से नहीं, बल्कि 26 अगस्त, 2014 से ही बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं. उनके अलावा, इसमें मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं.
कैसे पता चली सच्चाई?
हमने बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा कि इसमें मार्गदर्शक मंडल वाले सेक्शन में, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी के नाम लिखे हैं.
इसके बाद हमने “waybackmachine” पर बीजेपी की वेबसाइट के इस सेक्शन का आर्काइव खोजा. ऐसा करने से हमें साल 2023 के तीन आर्काइव मिले. 3 जनवरी, 6 मार्च और 18 सितंबर को सेव हुए इन आर्काइव्स में भी मार्गदर्शक मंडल के सेक्शन में नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी के नाम देखे जा सकते हैं.
Gif 1
इतनी बात तो यहीं साबित हो गई कि नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह आज से नहीं बल्कि कम से कम जनवरी 2023 से मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं.
कीवर्ड सर्च की मदद हमें बीजेपी की वेबसाइट पर 26 अगस्त, 2014 की एक प्रेस रिलीज मिली.
इसमें लिखा है, "भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह जी ने पार्टी की गतिविधियों के मार्गदर्शन हेतु निम्न वरिष्ठ नेताओं की मार्गदर्शक मण्डल के नाते नियुक्ति की है:- श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्री नरेन्द्र भाई मोदी, श्री लालकृष्ण आडवानी, डाॅ. मुरली मनोहर जोशी, श्री राजनाथ सिंह.”
बता दें कि अटल बिहार वाजपेयी की 16 अगस्त, 2018 को मृत्यु हो गई थी.
साफ है कि नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह आज से नहीं बल्कि 26 अगस्त, 2014 से ही बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं.