scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े की हद, एयर स्ट्राइक में कमर्शियल पायलट की फोटो वायरल

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर कमर्शियल पायलट प्रिया नोरोन्हा की है, और उनके किसी वायुसेना गतिविधि में हिस्सा लेने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि वो एक कमर्शियल पायलट हैं जो यात्री विमान उड़ाती हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने वाली टीम का हिस्सा, पायलट आरती शर्मा भी थीं.
सोशल मीडिया पेज जैसे आजाद भारत
सच्चाई
वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला कमर्शियल पायलट प्रिया नोरोन्हा हैं. उनका भारतीय वायु सेना से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बारे में अभी तक वायु सेना या सरकार की तरफ से ज्यादा जानकारियां नहीं दी गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का सिलसिला जारी है. एक बार फिर एक महिला पायलट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि पायलट आरती शर्मा इस एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाली टीम का हिस्सा थीं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर कमर्शियल पायलट प्रिया नोरोन्हा की है, और उनके किसी वायुसेना गतिविधि में हिस्सा लेने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि वो एक कमर्शियल पायलट हैं जो यात्री विमान उड़ाती हैं.

फेसबुक पेज "आजाद भारत"  ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "एकमात्र महिला एयरफोर्स सैनिक आरती शर्मा जिसने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया इस भारतीय शेरनी को बधाई ..." इसके अलावा फेसबुक पेज "भग्वाराज //ॐ//"   ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को करीब 750 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. यह तस्वीर इसी दावे के साथ कई दूसरे फेसबुक पेजों पर भी शेयर की गई है.

Advertisement

वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा पहली नजर में झूठा दिखता है. सच जानने के लिए जब इसे रिवर्स सर्च किया गया तो पाया कि तस्वीर में नजर आ रही महिला पायलट का नाम आरती शर्मा नहीं बल्कि प्रिया नोरोन्हा है. प्रिया भारतीय वायु सेना की पायलट नहीं बल्कि कमर्शियल पायलट हैं. उनके आइडेंटिटी कार्ड के स्ट्रैप पर इंडिगो लिखा दिख रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इंडिगो एयरलाइंस में काम करती हैं.

हमें प्रिया का इंस्टाग्राम अकाउंट  में भी उनकी यह तस्वीर मिली. प्रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर यह तस्वीर 5 नवंबर 2017 को अपलोड की थी. इस तस्वीर के अलावा पायलट की वर्दी में उनकी और भी बहुत सारी तस्वीरें इस अकाउंट पर मौजूद हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार वे बेंगलुरु में रहती हैं.

ब्लॉगिंग वेबसाइट मॉम्सप्रेसो ने जनवरी 2018 को भारतीय महिला पायलट्स पर एक आर्टिकल प्रकाशित किया था, जिसमें प्रिया का भी इंटरव्यू था.

पड़ताल में स्पष्ट हुआ कि वायरल हो रही तस्वीर भारतीय वायुसेना की किसी फाइटर पायलट की नहीं है, बल्कि कमर्शियल पायलट ​​प्रिया की है. कमर्शियल पायलट होने के चलते प्रिया को सिर्फ यात्री विमान ही उड़ाने की इजाजत है.

इस एयरस्ट्राइक के बाद से ही ऐसी कई तस्वीरें इसी तरह के मैसेज के साथ वायरल हो रही हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इनमें से कुछ का पर्दाफाश भी किया है. कुछ दिनों पहले भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट अ​वनि चतुर्वेदी की तस्वीर को किसी और महिला पायलट का नाम देते हुए इसी दावे के साथ वायरल किया गया था. वहीं युनाइटेड अरब अमीरात की पायलट मेजर मरियम अल मन्सौरी की तस्वीर को भारतीय वायुसेना की पायलट बताते हुए भी ऐसा ही मैसेज कुछ दिनों पहले वायरल हुए थे. इन दोनों ही तस्वीरों का सच AFWA ने सामने रखा था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement