scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन का फर्जी ट्विटर अकाउंट हुआ वायरल, झांसे में आए कई लोग

सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के जरिये कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. तस्वीर में अभिषेक बच्चन, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के साथ देखे जा सकते हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन यादव ने ट्वीट किया कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, उनके पिता अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये अर्जुन यादव के नाम पर बना फर्जी अकाउंट है. अर्जुन यादव का ट्विटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है.

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के जरिये कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. तस्वीर में अभिषेक बच्चन, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के साथ देखे जा सकते हैं. खास बात ये है कि तस्वीर को जिस ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है वो अखिलेश के बेटे अर्जुन यादव के नाम पर बना है. अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर भी अर्जुन यादव की ही है. इस अकाउंट से तस्वीर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "अद्भुत मुलाकात बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जी पिताश्री जी से मुलाकात करने पहुंचे".

Advertisement

स्टोरी लिखे जाने तक इस ट्वीट को 2800 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए कुछ लोग "अर्जुन यादव" से ये गुहार भी लगा रहे हैं कि वे अपने पिता अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात करवा दें. अकाउंट को लगभग दस हजार लोग फॉलो कर चुके हैं. इस ट्वीट के बाद कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया और राजनैतिक एंगल देते हुए लिखा कि अब 2022 में यूपी में समाजवादी पार्टी का आना तय है.

क्या ट्विटर अकाउंट अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन यादव का है?

इस बारे में हमारी बात समाजवादी पार्टी के मीडिया सलाहकार आशीष यादव से हुई. उन्होंने हमें बताया कि ये अकाउंट अर्जुन यादव का नहीं है, बल्कि उनके नाम पर बना फर्जी अकाउंट है. आशीष के अनुसार, अर्जुन का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है.

Advertisement

दरअसल, अर्जुन यादव के नाम पर एक और ट्विटर अकाउंट मौजूद है जिसके 37,000 से ज्यादा फॉलोवर हैं. इस अकाउंट के बायो में बताया गया है कि ये अर्जुन यादव का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट है. लेकिन आशीष यादव के बयान से ये बात साफ हो जाती है कि ये अकाउंट भी नकली है.

इन दोनों अकाउंट पर इसलिए भी शक पैदा होता है कि किसी भी अकाउंट को अखिलेश यादव फॉलो नहीं करते. ऐसा होना मुश्किल है कि अर्जुन यादव का ट्विटर पर अकाउंट हो और उनके पिता उसे फॉलो न करें. साथ ही, जिस अकाउंट से अभिषेक बच्चन वाली तस्वीर ट्वीट की गई है उसके बायो में अंग्रेजी शब्द 'SINCE' की स्पेलिंग भी गलत लिखी हुई है. ये बात भी अकाउंट के असली होने पर सवाल उठाता है. इन एकाउंट्स से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से जुड़े ऐसे कई ट्वीट किए गए हैं जिनको हजारों लाइक या रीट्वीट मिल चुके हैं. ट्वीट के कमेंट्स को देखने से लगता है कि कई लोग इस झांसे में आ गए हैं कि ये अर्जुन यादव की असली प्रोफाइल है. 

क्या है इस वायरल तस्वीर की कहानी?

इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर सामने आया कि इसे 20 अगस्त 2017 को अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. तस्वीर को ट्वीट करते हुए अखिलेश ने अभिषेक को प्रो कबड्डी लीग में खेल रही उनकी टीम के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं. प्रो कबड्डी लीग के चलते अभिषेक उस समय लखनऊ पहुंचे थे और उनकी अखिलेश और डिंपल से ये मुलाकात हुई थी. इससे ये बात भी साफ हो जाती है कि तस्वीर चार साल पुरानी है.

Advertisement

बता दें कि अभिषेक की मां जया बच्चन 2004 से समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्य सभा में सांसद हैं. एक समय अमिताभ बच्चन को भी समाजवादी पार्टी का समर्थक माना जाता था. अमिताभ बच्चन समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह के बहुत करीबी थे. अमिताभ के बुरे वक़्त में अमर सिंह ने उनकी काफी मदद की थी, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती के बीच दरार आ गई थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement