scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में खाई मछली-बिरयानी? फर्जी है ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर अमित शाह की एक तस्वीर वायरल होनी शुरू हो गई है. तस्वीर में अमित शाह जमीन पर बैठकर थाली से कुछ खाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि किसान अपनी मांगें लेकर ठंड में सड़क पर हैं लेकिन बंगाल में अमित शाह मछली-बिरयानी खा रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
किसान अपनी मांगों के लिए ठंड में सड़को पर हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में अमित शाह मछली-बिरयानी खा रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके इसमें मासाहारी व्यंजन जोड़ दिए गए हैं. ये पश्चिम बंगाल के मिदनापुर की तस्वीर है जब अमित शाह ने एक किसान के घर पर भोजन किया था और उन्हें शाकाहारी बंगाली व्यंजन परोसे गए थे.

पश्चिम बंगाल में अगले साल यानी 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरे के पहले दिन यानी 19 दिसंबर को शाह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर पहुंचे जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और एक किसान के घर पर भोजन किया. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अमित शाह की एक तस्वीर वायरल होनी शुरू हो गई है. तस्वीर में अमित शाह जमीन पर बैठकर थाली से कुछ खाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि किसान अपनी मांगें लेकर ठंड में सड़क पर हैं लेकिन बंगाल में अमित शाह मछली-बिरयानी खा रहे हैं. 

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. ये तस्वीर 19 दिसंबर की है जब अमित शाह ने मिदनापुर के एक किसान सनातन सिंह के घर पर भोजन किया था और उन्हें शाकाहारी बंगाली व्यंजन परोसे गए थे. फर्जी तस्वीर के जरिये ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि अमित शाह मांसाहारी खाना खा रहे हैं. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं "ये क्या बंगाल की चुनावी मछली-बिरयानी है? देश के किसान अपनी मांगों के लिए ठंड में सड़कों पर है, मजदूर, युवा, व्यापारी बेहाल है और गृहमंत्री मोटा भाई मस्त है". ट्विटर पर भी ये फर्जी तस्वीर वायरल हो रही है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.   

असली तस्वीर अमित शाह ने 19 दिसंबर को खुद ट्वीट किया था. इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अमित शाह की थाली में खाने के लिए कुछ और रखा हुआ है. इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके इसमें मांसाहारी व्यंजन जोड़ दिए गए हैं. 

Advertisement

'न्यूज़18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक भोजन के दौरान अमित शाह को केले के पत्ते पर शाकाहारी बंगाली व्यंजन जैसे 'साक भाजा', 'लोऊ दाल', 'शुक्तो', 'फूलगोभी तरकारी', ‘पोस्तो' और 'तोक दोई' परोसे गए थे. इस मौके पर अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता मुकुल रॉय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे. ये भोजन मिदनापुर के बलीजुरी गांव में एक किसान सनातन सिंह के घर पर हुआ था.  इंडिया टुडे के पास इस भोजन का वीडियो भी है जिसे यहां देखा जा सकता है.

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल तस्वीर फर्जी है. हालांकि, खाने की पसंद व्यक्तिगत होती है और यहां पर हम किसी की पसंद पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. पड़ताल में हमने सिर्फ इस बात को साबित किया है कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement