scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या अहमदाबाद में होली से पहले आतंक मचाने वाले उपद्रवी हैं मुस्लिम? पुलिस ने बताई सच्चाई

क्या होली से ठीक पहले अहमदाबाद की सड़क पर आतंक मचाने वाले लोग मुस्लिम समुदाय के थे? कुछ लोगों की पिटाई करते पुलिस वालों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऐसा ही कहा जा रहा है. दरअसल, 13 मार्च की रात को अहमदाबाद में उपद्रवियों की भीड़ ने सड़क पर आतंक मचाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे होली से पहले अहमदाबाद में सड़क पर उपद्रव मचाने मुस्लिमों को पुलिस ने सबक सिखाया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है. गुजरात पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है.

क्या होली से ठीक पहले अहमदाबाद की सड़क पर आतंक मचाने वाले लोग मुस्लिम समुदाय के थे? कुछ लोगों की पिटाई करते पुलिस वालों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऐसा ही कहा जा रहा है. 

Advertisement

fact check

दरअसल, 13 मार्च की रात को अहमदाबाद में उपद्रवियों की भीड़ ने सड़क पर आतंक मचाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. उन्होंने राहगीरों पर रॉड से हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ की.

दरअसल ये दो गुटों की आपसी रंजिश का मामला था जिसमें एक गुट के लोग, दूसरे गुट के एक आदमी को पीटने के लिए अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में गए थे. जब आदमी नहीं मिला तो उपद्रवियों ने उस इलाके में उत्पाद मचा दिया. 

इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने कार्रवाई की और 14 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई ने दौरान पुलिस ने बदमाशों पर सरेआम डंडे बरसाए और उनका जुलूस निकाला. इसके अलावा प्रशासन ने आरोपियों के “अवैध तरीके” से बने घरों को भी ध्वस्त किया. 

अब इसी पुलिस कार्रवाई के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग अहमदाबाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स ने ये भी दावा किया है कि उपद्रव मचाने वाले लोग मुस्लिम थे. 

Advertisement

fact check

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है. गुजरात पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है.

पुलिस कार्रवाई के इन वीडियो को लेकर कई खबरें छप चुकी हैं. गुजरात समाचार की खबर में आरोपियों के नाम भी बताए गए हैं. खबर के अनुसार, आरोपियों के नाम अलदीप मौर्या, श्याम कमली, विकास उर्फ बिट्टू परिहार, अशिल मकवाना, रोहित उर्फ दुर्लभ सोनवणे, निखिल चौहान, मयूर मराठी, प्रदीप उर्फ मोनू तिवारी, राजवीर सिंह बिहोला, अल्केश यादव, आयूष राजपूत, दिनेश राजपूत और दीपक कुशवाहा हैं.

इन नामों से ऐसा नहीं लगता कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं. इसके बाद हमने रमोल पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एसबी चौधरी से बात की. उनका भी यही कहना है कि पकड़े गए आरोपियों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है. वायरल दावा गलत है. आजतक के गुजरात संवाददाता ब्रिजेश दोशी ने भी हमें बताया कि इस मामले में कोई हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं है.

हमारी जांच में यहां स्पष्ट हो जाता है कि अहमदाबाद में हुई पुलिस कार्रवाई के इन वीडियो को झूठे सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

(सूरज उद्दीन मंडल के इनपुट्स के साथ)

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement