दिल्ली चुनाव में प्रचार करने के दौरान क्या पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सरेआम अपनी ही सरकार की कमिया गिनाने लगे? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.वायरल वीडियो में किसी रैली में भाषण देते हुए केजरीवाल बोल रहे हैं कि “अभी मुझे पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है...है कि नहीं? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है...है कि नहीं? सड़कें टूटी पड़ीं हैं...है कि नहीं? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है...है कि नहीं?”
दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ये मान लिया है कि उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने कोई काम नहीं किया. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा है, “यानी केजरीवाल साफ-साफ यह कह रहे हैं कि मेरी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री अतिशी मारलेना ने कोई काम नहीं किया अतिसी मारलेना निकम्मी है दिल्ली की पूरी सरकार निकम्मी है. फिर जब केजरीवाल खुद स्वीकार कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी काम नहीं कर सकती तब दिल्ली वालों को आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए.” इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: पाकिस्तान में रंगे हाथ पकड़े गए “चरसी पुलिसकर्मी” का वीडियो, भारत का बताकर हुआ शेयर
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अरविंद केजरीवाल का ये वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वो दिल्ली के विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने पिछले दस सालों में अपनी विधानसभा में कुछ काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: यूक्रेन में निकाली गई धार्मिक यात्रा के वीडियो को लॉस एंजिल्स की आग से जोड़कर किया गया शेयर
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें जागरण की 20 जनवरी की एक खबर मिली. इसके कवर फोटो में वीडियो का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है. खबर में बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विश्वास नगर में इस चुनावी सभा को संबोधित किया. इस जानकारी के आधार पर हमें विश्वास नगर में हुई इस चुनावी सभा का पूरा वीडियो केजरीवाल के एक्स हैंडल पर मिल गया. यहां इसे 20 जनवरी को अपलोड किया गया था.
करीब 25 मिनट के इस वीडियो में 21 मिनट 34 सेकंड पर केजरीवाल कहते हैं, “मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर एक विनती करना चाहता हूं. पिछली बार आप लोगों से एक गलती हो गई. पूरी दिल्ली में 70 में से 62 सीट हमको मिलीं. आठ सीटों पर गलती हो गई. विश्वास नगर से भी गलती हो गई. आपने विश्वास नगर में उनकी (बीजेपी) पार्टी का एमएलए बना दिया. मैं उसकी दाद देता हूं. दस साल उसने खूब लड़ाई करी हमारे साथ, काम एक भी नहीं किया. गलत तो नहीं कह रहा?”.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: न तो इस लड़की ने खुदकुशी की है, न ही इसका कोटा से है कोई लेना-देना, जानिये पूरा मामला
इसके बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है जिसमें केजरीवाल बोलते हैं, अभी मुझे पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है...है कि नहीं? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है...है कि नहीं? सड़कें टूटी पड़ी हैं...है कि नहीं? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है...है कि नहीं?”
इसके बाद केजरीवाल कहते हैं, “इसको (बीजेपी विधायक) मैंने इतना कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगवा ले, मोहल्ला क्लिनिक बनवा ले. हम पानी देने को तैयार थे. पानी नहीं लिया इसने. तो आप सोच लेना, अगर आपको अगले पांच साल लड़ाई-झगड़ा चाहिए तो उसको (बीजेपी उम्मीदवार) वोट दे देना. और अगर आपको काम करवाने हैं तो इसे (आप उम्मीदवार) वोट दे देना.”
विश्वास नगर विकास में पीछे रह गया क्योंकि यहाँ लोगों ने बीजेपी के MLA को चुना। वो 10 साल से केवल हमसे लड़ता रहा। इस बार विश्वास नगर “आप” का MLA बनाएगा। https://t.co/ze0k4ooOjB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2025
इस बार में खबरें भी छपी हैं कि केजरीवाल ने विश्वास नगर के बीजेपी विधायकपर निशाना साधा. गौरतलब है कि विश्वास नगर में पिछले दो बार से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा विधायक हैं. इस बार भी वो बीजेपी उम्मीदवार हैं. वहीं ‘आप’ से इस सीट पर दीपक सिंघला चुनाव लड़ रहे हैं. यहां ये बात साफ हो जाती है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की आलोचना नहीं की. बल्कि वो बीजेपी विधायक पर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने क्षेत्र में काम नहीं किया जिसके चलते यहां पानी, सीवर समेत कई समस्याएं बनी हुई हैं. (रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)