scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: असम बाढ़ का नहीं है ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

असम सहित पूर्वोत्तर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं जिसके चलते न जाने कितने ही लोग बेघर हो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ के कहर का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बाढ़ का एक भयानक वीडियो जिसे असम का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक पुल गिरने से नदी में बहते हुए दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर Deba Nautiyal
सच्चाई
इस वीडियो का असम में आई बाढ़ से कोई लेना देना नहीं है. ये वीडियो बिहार में 2017 में आई बाढ़ का है.

Advertisement

असम सहित पूर्वोत्तर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं जिसके चलते न जाने कितने ही लोग बेघर हो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ के कहर का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो असम का बताया जा रहा है. वीडियो में एक टूटा हुआ पुल देखा जा सकता है जिसके नीचे नदी का तेज बहाव है. लोग सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए इस पुल को पार कर रहे हैं, लेकिन चंद सेकंड में एक ऐसा मंजर आता है जब पुल ढह जाता और कुछ लोग नीचे गिर कर पानी में बह जाते हैं.

वीडियो का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया की इस वीडियो का असम में आई बाढ़ से कोई लेना देना नहीं है. ये वीडियो साल 2017 में बिहार में आई बाढ़ का है.   

Advertisement

इस वीडियो को Deba Nautiyal नाम के एक फेसबुक यूजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'Pray 4 Assam'. वीडियो को अभी तक लगभग 600 शेयर मिल चुके हैं.

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच करने के लिए हमने इंटरनेट पर 'Bridge collapsed in flood' कीवर्ड से सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर यह वीडियो मिल गया. यूट्यूब पर 18 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया. वीडियो बिहार के अररिया का है. साल 2017 में बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ आई थी. इसी दौरान ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था. खबरों के अनुसार इस पुल से गिरने वाले तीन लोगों को एक ही परिवार के सदस्य थे.

इस साल असम में आई बाढ़ की भी झंझोर कर रख देने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. बाढ़ में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, लेकिन इस वायरल वीडियो का असम की बाढ़ से कोई लेना देना नहीं.

वीडियो के कमेंट में भी कुछ लोगों ने लिखा है कि ये वीडियो असम का नहीं है. एक कमेंट पर जवाब देते हुए Deba Nautiyal ने लिखा है कि उन्होंने ये वीडियो  एक उदाहरण के तौर पर दिखाया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement