scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बैलगाड़ी से संसद क्यों पहुंचे थे अटल बिहारी वाजपेयी?

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बैलगाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजीव गांधी के भारत में कंप्यूटर लाने का विरोध करने के लिए बैलगाड़ी से संसद भवन जाते अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर.
फेसबुक यूजर्स
सच्चाई
वाजपेयी 1973 में तेल कीमतों का विरोध करने के लिए बैलगाड़ी से संसद भवन पहुंचे थे. उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. राजीव गांधी उसके करीब एक दशक बाद प्रधानमंत्री बने.

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बैलगाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि इस तरह बैलगाड़ी पर बैठकर वाजपेयी, राजीव गांधी के भारत में कंप्यूटर लाने का विरोध करने के लिए संसद पहुंचे थे.

इंडियन एयरफोर्स के पूर्व पायलट और कॉलमनिस्ट राजीव त्यागी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद होगा, “...तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके 'श्रेष्ठ' वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद में प्रवेश कर रहे हैं. वे राजीव गांधी के भारत में कंप्यूटर लाने के विरोध में ऐसा कर रहे थे. वे भारत को मध्ययुग में ले जाने के लिए संघ के स्थायी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे थे...”

fact1_071120095627.jpgवायरल तस्वीर

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह तस्वीर राजीव गांधी के प्रधानमंत्री बनने के करीब एक दशक पहले की है. वाजपेयी 1973 में पेट्रोल और केरोसिन की बढ़ी कीमतों का विरोध करने के लिए बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे. उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

हमारी पड़ताल

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें इसी घटना से जुड़ी एक और तस्वीर “हिंदुस्तान टाइम्स” के आर्काइव में मिली.

fact2_071120095810.jpgघटना से जुड़ी एक और तस्वीर

इस तस्वीर के कैप्शन में बताया गया है, “पेट्रोल और केरोसिन की बढ़ी कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी से संसद भवन पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी की 1973 की एक तस्वीर.”

उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. राजीव गांधी इस घटना के करीब एक दशक बाद यानी 1984 में प्रधानमंत्री बने थे, जब इंदिरा गांधी की हत्या हो गई थी. वाजपेयी के इस “बैलगाड़ी विरोध” को उस समय भारतीय मीडिया ने बड़े पैमाने पर कवर किया था. “द न्यू यॉर्क टाइम्स” जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने भी इसे कवर किया था.

भारत में कंप्यूटर लाए जाने का श्रेय राजीव गांधी को दिया जाता है. इस मसले पर वाजपेयी का क्या रुख था, इस बारे में हमने सर्च करने की कोशिश की. हमें उनके दो भाषण मिले, जिसमें उन्होंने इस कदम की प्रशंसा की थी. ये भाषण उन्होंने 2002 और 2003 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए थे.

Advertisement

15 अगस्त, 2003 को अपने भाषण में वाजपेयी ने कहा, “लाखों युवा भारतीयों को कंप्यूटर के क्षेत्र में आकर्षक रोजगार मिला है. हमारे शहरों में बैठकर वे विभिन्न देशों के अस्पतालों, कारखानों और कार्यालयों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सॉफ्टवेयर निर्यात 8,000 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 50,000 करोड़ रुपये हो गया है.”

जाहिर ​है कि अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल की जा रही है. वायरल तस्वीर कंप्यूटराइजेशन के विरोध की नहीं है. यह तस्वीर 1973 में खींची गई थी जब वाजपेयी बढ़ी तेल कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी से संसद भवन पहुंचे थे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement