scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ऑस्ट्रेलिया ने नहीं छापी है पांच डॉलर के नोट पर शेन वॉर्न की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया के पांच डॉलर के नोट की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिस पर मशहूर क्रिकेटर रहे शेन वॉर्न का फोटो छपा है. वॉर्न का देहांत पिछले साल मार्च में हुआ था. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच डॉलर के नोट पर शेन वॉर्न की तस्वीर छापने का फैसला किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ऑस्ट्रेलिया ने पांच डॉलर के नोट पर दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न की तस्वीर छापने का फैसला किया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पांच डॉलर के नोट पर किसकी तस्वीर छपेगी इसका फैसला खबर लिखे जाने तक नहीं किया गया है.

बीते साल आठ सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद इंग्लैंड में करेंसी नोटों पर उनके वारिस यानी किंग चार्ल्स की तस्वीर छपनी शुरू हो चुकी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच डॉलर के नोट पर एलिजाबेथ की जगह ब्रिटेन के नए किंग की तस्वीर को न छापने का फैसला किया है.  

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के पांच डॉलर के नोट की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिस पर मशहूर क्रिकेटर रहे शेन वॉर्न का फोटो छपा है. वॉर्न का देहांत पिछले साल मार्च में हुआ था. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच डॉलर के नोट पर शेन वॉर्न की तस्वीर छापने का फैसला किया है.  

एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “ एक शानदार खिलाड़ी को महान श्रद्धांजलि.” 

इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भी इस वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, “ एक शानदार खिलाड़ी के लिए प्यार और सम्मान दर्शाने का बेहद खास तरीका.” 

इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक अपने पांच डॉलर के नोट पर शेन वॉर्न की तस्वीर को छापने का फैसला नहीं किया है. वायरल तस्वीर एडिटेड है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

ऑस्ट्रेलिया में नोट छापने का जिम्मा रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया यानी RBA पर है. हमने  RBA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा तो हमें दो फरवरी, 2023 की एक प्रेस रिलीज मिली. इसके मुताबिक RBA ने पांच डॉलर के नोट पर महारानी एलिजाबेथ की जगह ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति और इतिहास से जुड़े किसी  शख्स की तस्वीर को छापने का फैसला किया है. ये तस्वीर किसकी होगी ये फैसला ऑस्ट्रेलिया की सरकार के साथ मिलकर किया जाएगा. पांच डॉलर के इस नए नोट को आने में कुछ साल लगेंगे तब तक पुराने नोट ही चलन में रहेंगे. 

इस वेबसाइट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में पांच डॉलर का एक ही प्रकार का नोट चलन में है जिस पर क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर लगी है. 

 

ऑस्ट्रेलिया में 1992 में पांच डॉलर के नोट पर क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर छपनी शुरू हुई  थी. उनकी मौत के बाद से ही वहां पांच डॉलर के नोट पर अलग-अलग लोगों की तस्वीरें लगाने की मांग हो रही है.  

वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट स्टीव इर्विन के पक्ष में तो ऑस्ट्रेलियाई संसद में याचिका तक दाखिल हो चुकी है. 

शेन वॉर्न की तस्वीर वाले इस वायरल नोट को तीन फरवरी को इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर शेयर करते हुए इसके पक्ष में अपनी बात रखी थी. 

Advertisement

 

इससे पहले भी पांच डॉलर के नोट पर शेन वॉर्न और कई अन्य लोगों की तस्वीरें एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी हैं. 

 

शेन वार्न को क्रिकेट की दुनिया का महान खिलाड़ी माना जाता है. फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट और वनडे क्रिकेट में 293 विकेट हासिल किए थे. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement