scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अयोध्या में नहीं है धनुष-बाण-गदा की मूर्तियों वाला ये चौराहा

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रही धनुष, बाण और गदा वाले चौराहे की फोटो अयोध्या की नहीं बल्कि गुजरात के शहर वडोदरा की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अयोध्या में हाल ही में एक ऐसे चौराहे का निर्माण किया गया है जहां धनुष, बाण और गदा की मूर्तियां लगी हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
धनुष, बाण और गदा की मूर्तियों वाला ‘गदा सर्कल’ नामक चौराहा वडोदरा में है, न कि अयोध्या में.

चांदी की तरह चमकते धनुष, बाण और गदा की भव्य मूर्तियों वाले एक चौराहे की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस अलौकिक चौक का निर्माण हाल ही में अयोध्या नगरी में किया गया है. चौक की फोटो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराहा -अब बोलो जय श्री राम”.

 

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रही धनुष, बाण और गदा वाले चौराहे की फोटो अयोध्या की नहीं बल्कि गुजरात के शहर वडोदरा की है.

ट्विटर पर भी बहुत सारे लोग इस फोटो को अयोध्या का बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

क्या है सच्चाई 

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें 14 जून की एक फेसबुक पोस्ट मिली जिसमें इस फोटो को वडोदरा का गदा चौक बताया गया है.

कीवर्ड सर्च के जरिये खोजने पर हमें पता लगा कि गदा चौकवडोदरा की हरनी रोड पर है. इसे ‘गदा सर्कल’ भी कहते हैं.

हमने गूगल स्ट्रीट व्यू पर गदा चौक को तलाशा, तो हमें ठीक वही तस्वीर मिल गई, जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

Advertisement

यानी ये बात स्पष्ट है कि वडोदरा के ‘गदा सर्कल’ नामक चौराहे की फोटो को अयोध्या का बता कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement