मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में मुंबई के मीरा रोड इलाके में 18 और 19 मार्च को दो दिन का ‘दरबार’ लगाया. इस दौरान उनके कई अनुयायियों का सामान चोरी होने की खबरें भी आईं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी के साथ बागेश्वर धाम जाकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है.
इस वीडियो को असल में एक दूसरे वीडियो के बीच में कुछ फोटो को जोड़कर बनाया गया है. वीडियो में अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं. बीच-बीच में धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम की तस्वीरों भी दिखती हैं.
वीडियो में एक वॉयस ओवर भी है कि अक्षय कुमार अपनी पत्नी के साथ अर्जी लगाने बागेश्वर धाम पहुंचे थे. दावा किया जा रहा है कि जब धीरेंद्र शास्त्री को पता चला कि अक्षय कुमार आए हैं तो वे खुद उनके स्वागत के लिए पहुंचे. आगे बताया जा रहा है कि अक्षय ने धीरेंद्र शास्त्री से कुछ ऐसा मांग लिया जिसे देना धीरेंद्र शास्त्री को बहुत महंगा पड़ गया. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि लोग वीडियो को अंत तक देखें. हालांकि पूरे वीडियो में नहीं बताया जाता कि अक्षय ने धीरेंद्र शास्त्री से आखिर मांगा क्या?
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “अक्षय कुमार पहुंचे बागेश्वर धाम अपनी पत्नी से साथ.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. कम से कम अभी तक अक्षय कुमार कभी भी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं. इस वीडियो को अक्षय और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के सोमनाथ मंदिर में दर्शन की तस्वीरों के साथ जोड़कर बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो में अक्षय के साथ जो महिला है वो उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि अभिनेत्री मानुषी छिल्लर हैं. इन दोनों ने एक साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में काम किया था जो साल 2022 में रिलीज हुई थी.
कीवर्ड्स के जरिए खोजने पर हमें ‘कनक न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर वो वीडियो भी मिल गया जिसके एक हिस्से को वायरल वीडियो में जोड़ा गया है. एक जून, 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो के मुताबिक, अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के रिलीज से पहले अक्षय और मानुषी दर्शन के लिए सोमनाथ मंदिर गए थे. उनके साथ इस फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी थे.
‘सम्राट पृथ्वीराज’ के निर्माता ‘यशराज फिल्म्स’ के यूट्यूब चैनल पर भी इस फिल्म की टीम के सोमनाथ मंदिर में दर्शन के इसी वीडियो को देखा जा सकता है.
अक्षय और मानुषी के सोमनाथ मंदिर दर्शन की बात कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी छपी है. इनके मुताबिक 30 मई, 2022 को बनारस में गंगा आरती में हिस्सा लेने के बाद फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की टीम 31 मई को सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गई थी. ये फिल्म 3 जून, 2022 को रिलीज हुई थी.
हमें अक्षय कुमार के सोशल मीडिया हैंडल्स या फिर किसी भी मीडिया रिपोर्ट में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिसमें कहा गया हो कि वे धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम गए थे.
हमने बागेश्वर धाम के प्रवक्ता कमल अवस्थी से भी बात की. उन्होंने बताया, “अभिनेता अक्षय कुमार अभी तक एक बार भी बाबाजी से मिलने बागेश्वर धाम नहीं आए हैं.”
इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई झूठी खबरें वायरल हुई हैं.
कभी झूठा दावा किया गया कि क्रिकेटर विराट कोहली बागेश्वर धाम गए थे. कभी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए.
इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री के कांग्रेस का समर्थन करने और उनकी बहन के किसी मुस्लिम व्यक्ति से विवाह करने के भी झूठे दावे वायरल हुए हैं.