पुलवामा पर हुए आतंकी हमले को एक साल पूरा होने के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाइवे पर गाड़ी में धमाका होता दिखाई देता है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पुलवामा हमले का है जिसमें पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवानों ने अपनी जान गंवाई थी.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब 13 साल पुराना है और बगदाद का है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. फेसबुक यूजर 'Arup Sarkar' ने वीडियो शेयर किया है जिसे उन्होंने पुलवामा हमले का बताया है.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स काट कर रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर ओरिजनल वीडियो मिल गया. यह वीडियो 5 मार्च 2008 को अपलोड किया गया था और इस पर 2 सितंबर 2007 की तारीख व 3:54:52 की टाइम स्टैम्प भी नजर आ रही है. वीडियो कैम्प ताजी में हुए धमाके का है जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी व सात जख्मी हुए थे.
यह वीडियो पिछले साल भी काफी वायरल हुआ था. उस समय भी इंडिया टुडे ने इस वीडियो का सच सामने रखा था.