scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बहराइच की असलियत दिखाने के नाम पर वायरल हो रहा है कहीं और का वीडियो

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के बाद रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मामले को गर्मा दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें असल घटना की शुरुआत दिखाई गई, लेकिन फैक्ट-चेकिंग में ये घटनाक्रम महराजगंज जिले का निकला. जानें पूरी सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो दिखाता है कि बहराइच में बवाल कैसे शुरू हुआ.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह वीडियो महराजगंज ज़िले के मिश्रौलिया गांव का है बहराइच का नहीं.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ये मामला और गर्म हो गया है. बीते दिनों वहां के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि असल में बवाल कैसे शुरू हुआ इसकी असलियत इसी वीडियो से पता चलती है. 

वायरल वीडियो में कुछ लोग लाउडस्पीकर पर तेजी से बजते गाने के साथ नाचते गाते, भगवा झंडे लहराते हुए एक गली से निकल रहे हैं. तभी एक घर के बाहर खड़े कुल लोगों में से एक आदमी झंडा खींच कर फेंक देता है और उसके बाद झड़प शुरू हो जाती है.

'एक्स' पर शिवम दीक्षित नाम के यूज़र ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "बहराइच के इस सच को वायरल करो हिंदुओं..गौर से देखो पहले जिह!दियों ने पहले भगवा ध्वज छीनकर फाड़ फेंका, पीछे से दुर्गा शोभायात्रा पर पत्थर फेंका। इसी के बाद बहराइच में माहौल खराब हुआ। दिखाओ दुनिया को असली दंगाई कौन है..??"

Advertisement

फ़ेसबुक पर भी तमाम लोगों ने इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है, जिन्हें यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि यह घटना उत्तर प्रदेश में महराजगंज ज़िले के निचलौल थानाक्षेत्र के मिश्रौलिया गांव की है जो बहराइच से करीब सवा दो सौ किलोमीटर दूर है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल पोस्ट के नीचे कमेंट में कुछ लोगों ने लिखा है कि ये घटना बहराइच की नहीं बल्कि महराजगंज की है. हमने की-वर्ड्स से गूगल पर सर्च किया तो हमें इस बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.

ईटीवी भारत की 12 अक्टूबर, 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक “निचलौल थानाक्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में शुक्रवार की शाम को दुर्गा पूजा डोल जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने का प्रयास किया गया. एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के धार्मिक झंडे छीनकर जमीन पर फेंक दिए और भीड़ पर पत्थरबाजी की. इस घटना से भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए है. पुलिस की मौजूदगी में इस दुस्साहस से क्षेत्र में तनाव फैल गया. घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में 12 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.”

हिंदुस्तान  और इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक भी ये घटना महराजगंज के मिश्रौलिया गांव की है और इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

Advertisement

हमने निचलौल थाने में भी संपर्क किया और उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ये घटना उन्हीं के इलाके में हुई थी और इसको लेकर गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

यानि ये बात साफ है कि दोनों घटनाएं इसी साल की हैं लेकिन ये वायरल वीडियो बहराइच में हुए घटनाक्रम को नहीं दिखाता.

(अभिषेक पाठक की रिपोर्ट)

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement