scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बंगाल हिंसा का नहीं, ये स्विट्जरलैंड में फुटबॉल फैंस के बीच हुए चार साल पुराने झगड़े का वीडियो है

हमने पाया कि ये वीडियो बंगाल का नहीं बल्कि बासेल, स्विट्जरलैंड का है. ये घटना साल 2018 में हुई थी जब कुछ फुटबॉल फैंस के बीच आपस में झगड़ा हो गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का वीडियो है जहां मुसलमानों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना स्विट्जरलैंड के बासेल शहर में मई 2018 में हुई थी.

कोलकाता हाईकोर्ट ने 25 मार्च को आदेश दिया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले की जांच सीबीआई करेगी. बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद 21 मार्च को वहां हिंसा भड़क गई थी. कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर रात के वक्त सड़क से गुजरती कारों में तोड़फोड़ करने का एक वीडियो वायरल हो गया है 

ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हाल ही में हुई है और तोड़फोड़ करने वाले ये लोग मुस्लिम समुदाय से हैं.

वीडियो में सफेद कपड़े पहने हुए कुछ लोग सड़क से गुजरती कारों के शीशों में डंडे मार रहे हैं और कारों के आगे बैरिकेडिंग जैसी कोई चीज फेंक रहे हैं. साथ ही, कुछ चिल्ला भी रहे हैं, जो स्पष्ट नहीं है.

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ये कलकत्ता का है, बंगाल में हालात एकदम पाकिस्तान जैसे बने हुए हैं, और ये जो गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे हैं वो मुल्ले हैं, क्यूं कि इनको सड़क पर बैठ कर रोजे खोलने हैं, ऐसा पूरे देश में होने में देर नहीं है. 70 वर्षों में हिंदू 8 राज्यों में अल्पसंख्यक हो गये किसी को पता भी नहीं चला.”

Advertisement

हमने पाया कि ये वीडियो बंगाल का नहीं बल्कि बासेल, स्विट्जरलैंड का है. ये घटना साल 2018 में हुई थी जब कुछ फुटबॉल फैंस के बीच आपस में झगड़ा हो गया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन्हें रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें ये वीडियो जर्मन भाषा की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में मिला.

इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये घटना 19 मई, 2018 को स्विट्जरलैंड के बेसेल शहर में हुई थी. इस दिन वहां के सेंट जेकब स्टेडियम में बेसेल फुटबॉल क्लब का मैच लूजर्न फुटबॉल क्लब के साथ हुआ था. इस मैच के बाद ही दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच झगड़ा हो गया था.

इस घटना को लेकर बेसेल शहर की पुलिस ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि इस घटना में कम से कम दो लोग घायल हुए थे.  

इससे पहले साल 2018 में इस वीडियो को यूके के बर्मिंघम शहर में रमजान के दौरान हुए दंगों का वीडियो बताया गया था. उस वक्त ‘बूमलाइव’ वेबसाइट ने इसकी सच्चाई बताई थी.

जाहिर है, स्विट्जरलैंड में हुई एक पुरानी घटना को हालिया बंगाल हिंसा से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

(यश मित्तल के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement