scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी प्रत्याशियों को नहीं मिले इन सीटों पर एक समान वोट

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भी सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का सिलसिला जारी है. फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट के जरिए ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं. दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की कुछ चुनिंदा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को एक समान वोट मिले हैं. बीजेपी ने इनमें से ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को मिले एक समान वोट
सोशल मीडिया पर मौजूद लोग जैसे अभय दूबे
सच्चाई
वायरल पोस्ट का दावा पूरी तरह गलत है, इन सीटों पर बीजेपी को मिले वोटों की गिनती में काफी अंतर है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भी सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का सिलसिला जारी है. फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट के जरिए ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं. दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की कुछ चुनिंदा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को एक समान वोट मिले हैं. बीजेपी ने इनमें से ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह गलत है. दावे में उत्तर प्रदेश की जिन सीटों की बात की जा रही है उन सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के वोटों के आंकड़ों में काफी अंतर है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. फेसबुक यूजर "Abhay Dubey" ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'बिना EVM सेटिंग ये कैसे सम्भव हो सकता है. BJP/Congress भोला सिंह 211820/140295, मेनका गांधी 211820/140295, उपेद्र नर्सिंग 211820/140295, हरीश द्विवेदी 211820/140295, सत्यपाल सिंह 211820/140295, संग मित्र मौर्य 211820/140295, कुंवर भारतेंद्र सिंह 211820/140295' खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2500 से ज्यादा बार तक शेयर किया जा चुका था.

Advertisement

वायरल पोस्ट में उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर, सुल्तानपुर, बिजनौर, बाराबंकी, बदायूं, बस्ती, बलिया और बागपत सीट पर न केवल बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट बराबर बताए गए हैं, बल्कि इनमें से कुछ सीटों पर तो नोटा वाले वोटों की संख्या भी एक समान यानी कि 1964 दिख रही है.

पोस्ट का सच जानने के लिए हमने चुनाव आयोग की रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा से इन सभी सीटों पर मिले वोटों का मिलान किया. हमने पाया कि बदायूं सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संघमित्र मौर्य को 510343 ईवीएम वोट मिले हैं, वहीं बागपत से डॉ. सत्यपाल सिंह को 519631 वोट, बलिया से वीरेंद्र सिंह को 464039 वोट, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत को 535594 वोट, बस्ती से हरीष चंद्र को 469214 वोट, बिजनौर से राजा भारतेंद्र सिंह को 488061 वोट, बुलंदशहर से भोला सिंह को 677196 वोट और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को 458281 वोट मिले हैं. ये आंकड़े ईवीएम वोट के हैं, इनमें पोस्टल वोट जोड़े नहीं गए हैं.

लिहाजा यह स्पष्ट हुआ कि न केवल इन सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के वोटों का आंकड़ा अलग-अलग है, बल्कि कांग्रेस के प्रत्याशियों और नोटा के आंकड़ों में भी काफी अंतर है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement