scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बिहार में नफरत फैलाने को लेकर बीजेपी नेता की हुई पिटाई? भ्रामक है वायरल पोस्ट

तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में वोटिंग से पहले बीजेपी के नेता हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैला रहे थे, जिससे नाराज होकर लोगों ने उनकी पिटाई की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार में वोटिंग से पहले बीजेपी के नेता हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैला रहे थे, जिससे नाराज होकर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये वीडियो अप्रैल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और संभवतः पश्चिम बंगाल का है.

बिहार में चुनाव के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क पर भीड़ एक आदमी को लात-घूसों से जमकर पीटते हुए नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि बिहार में वोटिंग से पहले बीजेपी के नेता हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैला रहे थे, जिससे नाराज होकर लोगों ने उनकी पिटाई की.

Advertisement

वायरल वीडियो में न्यूज़18 चैनल का लोगो भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक "BREAKING NEWS" प्लेट भी है जिस पर लिखा है, "BJP नेता नफरत फैलाने आये, और हिन्दू भाइयों ने ही उनको सबक सिखाया."

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये वीडियो अभी संपन्न हुए बिहार चुनाव के काफी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और संभवतः पश्चिम बंगाल का है.

वीडियो को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स लिख रहे हैं, "#बिहार में कल वोटिंग से ठीक पहले #हिन्दू -मुस्लिम की नफ़रत फैला रहे #भाजपा नेताओं और #कार्यकर्ताओं की (हिन्दू और मुस्लिम भाईयों ने मिलकर जूता से पीटा". वीडियो को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है. पोस्ट आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को इन-विड टूल की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि ये वीडियो बिहार चुनाव के पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. हमें वीडियो का लंबा वर्जन भी यूट्यूब पर मिला जिसे एक यूजर ने अप्रैल 2018 में अपलोड किया था. यूट्यूब वीडियो में भीड़ कुछ और लोगों को भी पीटते हुए दिख रही है.

इस वीडियो के आखिर में 'न्यूज18 बांग्ला' का लोगो देखा जा सकता है. गौर करने वाली बात है कि यूट्यूब वीडियो में लोगों को बांग्ला बोलते हुए सुना जा सकता है और एक गाड़ी पर पश्चिम बंगाल का नंबर भी दिख रहा है.

इन सब बातों से ये कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो संभवतः पश्चिम बंगाल का है. वीडियो में भीड़ आदमी की पिटाई क्यों कर रही है, इस बारे हमें पुख्ता जानकारी नहीं मिली. लेकिन ये स्पष्ट है कि वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है और इसका बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement